यूनियन के बयान पर भड़के कंप्यूटर अध्यापक

स्कूल लेक्चरर यूनियन के नेताओं ने जारी किए गए उस बयान की निदा की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 11:05 PM (IST)
यूनियन के बयान पर भड़के कंप्यूटर अध्यापक
यूनियन के बयान पर भड़के कंप्यूटर अध्यापक

जेएनएन, नवांशहर : कंप्यूटर अध्यापक यूनियन पंजाब के स्टेट प्रधान गुविंदर सिंह तरनतारन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सरकारी स्कूल लेक्चरर यूनियन के नेताओं ने जारी किए गए उस बयान की निदा की है जिसमें जत्थेबंदी ने 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को कंप्यूटर साइंस विषय जरूरी विषय को बनाने की बजाए चुनाव विषय पढ़ाने की मांग की गई थी। इसमें रोष प्रकट करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय जत्थेबंदियों ने चुनाव विषय को जरूरी विषय को जरूरी विषय बनाने की तरजीह देने की बात की है।

कंप्यूटर साइंस जरूरी विषय के लिए पिछले 15 साल से पंजाब के सभी स्कूलों में सफलतापूर्वक पढ़ाया जा रहा है, लेकिन चुनाव विषय पंजाब में गिनती के सरकारी स्कूल को छोड़कर और कहीं भी लागू नहीं है। इसके अलावा जरूरी विषयों के लिए शिक्षा विभाग पंजाब ने रेगुलर स्टाफ उपलब्ध है। लेकिन एनएसक्यूएफ विषय के लिए रखे गए स्टाफ को आर्जी तौर पर केंद्र की चलती स्कीम में सोर्सिग के लिए रखा गया है। इसलिए किसी जत्थेबंदी ने इस संस्था को लापरवाही करके ठेकेदारी सिस्टम को तरजीह देना ठीक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी से मांग करते हुए कहा है कि कंप्यूटर अध्यापकों की मांगों को जल्द पूरा किया जाए। शिक्षा में ठेकेदारी सिस्टम को बंद करने और चुनाव विषय सहित और सभी कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए। कंप्यूटर साइंस पिछले 15 साल से पंजाब के सभी स्कूलों में सफलतापूर्वक पढ़ाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी