संगत ने बाबा सरवन दास महाराज की प्रतिमा पर टेका माथा

काठगढ़ शिवालिक पहाड़ियों के घने जंगलों में स्थित प्राचीन तप स्थान बौहड़ी साहिब में जयेष्ठ मंगलवार तथा चौथे नवरात्र संगत का हुजूम उमड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 10:07 PM (IST)
संगत ने बाबा सरवन दास महाराज की प्रतिमा पर टेका माथा
संगत ने बाबा सरवन दास महाराज की प्रतिमा पर टेका माथा

संवाद सहयोगी, काठगढ़: शिवालिक पहाड़ियों के घने जंगलों में स्थित प्राचीन तप स्थान बौहड़ी साहिब में जयेष्ठ मंगलवार तथा चौथे नवरात्र संगत का हुजूम उमड़ा। लाकडाउन के बाद स्थान पर संगत बड़े उत्साह से ब्रह्मलीन बाबा सरवन दास महाराज की प्रतिमा को माथा टेकने के लिए पहुंची। इस मौके गद्दी नशीन स्वामी दयाल दास महाराज ने सरकारी गाइड लाइन की पालना करने के बारे में संगत को जरूरी बताया। उन्होंने संगत से कहा कि मां का आज का विशेष दिन है। नवरात्र चल रहे हैं और मां से बड़ा संसार में कोई नहीं है। मां के चरण स्पर्श करने से जीव संकट मुक्त हो जाता है। उन्होंने नौजवानों से कहा कि माता-पिता की सेवा करो। इस अवसर पर साधु-संत महापुरुषों ने भी अपनी हाजिरी लगवाई। इस मौके पर जोगिदर पाल दत्त, ठेकेदार सुरजीत भाटिया, शंकर दास भाटिया, रोशन लाल, प्रिसिपल प्रेम प्रकाश, प्रिसिपल चमन लाल आनंद, पवन शर्मा, नरिदर राणा व लाल दास आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी