पहली मई को बाइक रैली निकालेगी बसपा

बसपा की विधानसभा हलका बंगा की मीटिग हलका प्रधान जयपाल सुंडा की अध्यक्षता में गांव भरोमजारा में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 03:30 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:59 PM (IST)
पहली मई को बाइक रैली निकालेगी बसपा
पहली मई को बाइक रैली निकालेगी बसपा

जागरण संवाददाता, नवांशहर: बसपा की विधानसभा हलका बंगा की मीटिग हलका प्रधान जयपाल सुंडा की अध्यक्षता में गांव भरोमजारा में हुई। प्रवीण बंगा के प्रदेश सचिव बनने के बाद पहली बार हलका वर्करों की मीटिग में पहुंचने पर लीडरशिप ने उनका सम्मान किया। इस मौके पर प्रवीण बंगा ने कहा कि दो अप्रैल को कांशी राम के जद्दी गांव खुवासपुरा में रैली ने पंजाब में बसपा की अहमियत का एहसास करवा दिया है। उन्होंने कहा कि पहली मई को मजदूर दिवस पर पंजाब भर में मोटरसाइकिल रैली निकाल केंद्र के पास किए कृषि कानूनों को रद करने की मांग की जाएगी। इस दौरान पंजाब कैप्टन सरकार के पिछले चार साल से अधिक समय में म•ादूर और लोकविरोधी नीतियों का भी पर्दाफाश किया जाएगा। इस मौके पर जोन इंचार्ज प्रदीप जस्सी, •िाला प्रधान मनोहर काम, •िाला इंचार्ज विजय मजारी, •िाला महासचिव हरबलास बसरा, जिला सचिव सुरिदर सुमन, •िाला महिला कनवीनर नीलम सहजल ने मई दिवस पर मोटरसाइकिल रैली में पहुंचने की अपील की। जिला प्रधान मनोहर ने बैठक में हिस्स लेने के लिए सभी का आधार जताया। इस मौके पर मुलाजिम नेता बाबू सतपाल सुक्खा को हलका सचिव, राकेश कुमार मेहली को खोथड़ां सेक्टर प्रधान, महिला नेता रविंद्र महमी को शहरी उप प्रधान बंगा, विजय कुमार सोढियां को सेक्टर महासचिव नियुक्त किया। इस दौरान हलका उप प्रधान सोमनाथ रटैंडा, यूथ नेता हरजिदर जंडाली मेंबर ब्लाक समिति, विजय कुमार गुणाचौर, प्रकाश फराला, सुरिदर सिंह झिगड़, परमजीत दोसांझ, गुरदयाल दोसांझ, जोगिदर सिंह, कुलदीप बहराम, हरमनजीत ढंडूहा, सुरिदर मोहन, भूपिदर सिंह झिगड़, सुरजीत सिंह, तीर्थ सिंह भरोमजारा, सतनाम रटैंडा, जगतार भरोमजारा, सोनू भरोमजारा, प्रकाश बैंस के अलावा बड़ी संख्या में बसपा वर्कर और अन्य समर्थक भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी