भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू, 50 लोगों ने ली मेंबरशिप

भाजपा की नवांशहर इकाई के कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक बार फिर सदस्यता अभियान की शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 05:33 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 05:33 PM (IST)
भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू, 50 लोगों ने ली मेंबरशिप
भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू, 50 लोगों ने ली मेंबरशिप

जेएनएन, नवांशहर : भाजपा की नवांशहर इकाई के कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक बार फिर सदस्यता अभियान की शुरुआत की। रेलवे रोड से की गई शुरुआत के दौरान पूर्व जिला सचिव पूनम मानक ने बताया कि बीजेपी का लक्ष्य पार्टी के सदस्यों की संख्या को 11 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने का है। सदस्यता अभियान के जरिए अपने सदस्यों की संख्या में पार्टी नौ करोड़ का इजाफा करना चाहती है। पूनम मानक ने कहा कि आज बीजेपी की मातृ संस्था जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भी जयंती है और इस अवसर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत बेहतर कदम है। उन्होंने बताया कि बीजेपी की पूरी टॉप लीडरशिप इस महत्वाकांक्षी अभियान में उतरेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी में इस कार्यक्रम की शुरुआत की। मिशन मोदी पीएम अगेन की पंजाब प्रदेश की सचिव रजनी कंडा ने कहा कि नवांशहर में इस अभियान की बहुत जरूरत है। यह पार्टी को और मजबूत करेगा। अश्वनी बल्लगन पूर्व जिला प्रधान ने बताया कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास में विश्वास रखती है। इस अवसर पर पर ननदेश, नरेश कुमार, जुगल किशोर दत्ता, वरुण सोनी, रिकू, हितेश, यशपाल, मनीषा, रोहित मिड्डा, अनिल सहगल, मोहित कुमार, पूजा धीर, अहिसा पाठक, नरिदर धीर, अरुण मुरगयी, बहादुर चंद अरोड़ा, सतनाम सहजल, पूनम सहजल, बनारसी दास बेदी, रितू जोशी, भारत ज्योति कुंदरा, सीमा, एकता आदि कार्यकरता उपिस्थत रहें और इस इस पर 50 लोगो ने मेम्बरशिप ली। यह अभियान अगस्त के महीने तक चलेगा।

chat bot
आपका साथी