नशे से दूर रहें विद्यार्थी, वाहन चलाते समय पहने हेलमेट

ट्रैफिक नियमों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 12:19 AM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:06 AM (IST)
नशे से दूर रहें विद्यार्थी, वाहन चलाते समय पहने हेलमेट
नशे से दूर रहें विद्यार्थी, वाहन चलाते समय पहने हेलमेट

जेएनएन, नवांशहर : सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल हेड़ियां में जिला एजुकेशन सेल नवांशहर के एएसआइ हुसन लाल ने ट्रैफिक नियमों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, रात को डिपर का प्रयोग करना, सीट बैलेट लगाना, ट्रिपल राइडिग न करना, टर्न लेने से पहले इशारा करना, घर से वाहन चलने से पहले कागज पूरे रखना आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ भारत मुहिम के तहत अपने आप और आसपास सफाई रखना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाई, पौधे लगाना आदि विषय के अलावा मोबाइल पर आई काल से बैंक खाते संबंधी जानकारी न दी जाए। हुसन लाल ने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए कहा। इस अवसर पर स्कूल इंचार्ज संजीव कुमार, एएसआई सतनाम सिंह, चेयरमैन महिदर सिंह, जसविदर कौर, चंचल, जतंदर कुमार, मक्खन लाल, नरिदर सिंह, सीमा कलसी, मनदीप कौर, नेहा, लवप्रीत कौर, संदीप कौर, नीलम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी