एनआरआइ ने स्कूल को भेंट किए 13 ग्रीन बोर्ड

इंग्लैंड में रह रहे गांव खोथड़ां निवासी बलजिदर सिंह और बलवीर सिंह ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोथड़ां को 13 ग्रीन बोर्ड भेंट किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:49 PM (IST)
एनआरआइ ने स्कूल को भेंट किए 13 ग्रीन बोर्ड
एनआरआइ ने स्कूल को भेंट किए 13 ग्रीन बोर्ड

जेएनएन, नवांशहर : इंग्लैंड में रह रहे गांव खोथड़ां निवासी बलजिदर सिंह और बलवीर सिंह ने पंजाब में चल रही शिक्षा सुधार मुहिम के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोथड़ां को 13 ग्रीन बोर्ड भेंट किए। स्कूल प्रिसिपल विजय कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल को सेल्फ मेड स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए स्कूल स्टाफ व एनआरआइ दानी सज्जनों का सहयोग लेकर विद्यार्थियों को बढि़या शिक्षा सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों को और तेज करने के लिए दानी सज्जन बलजिदर सिंह और बलवीर सिंह को प्रेरित कर कक्षाओं में ग्रीन बोर्ड लगाए गए। एनआरआइ सज्जनों ने स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए दिए गए योगदान की समूह स्टाफ ने प्रशंसा की और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर राजन चोपड़ा, इंद्रजीत, रोहित कुमार, जसवीर सिंह, अमनदीप, परविदर कौर, रेनू बाला, राज कुमारी, रवनीत, दीपिका, वंदना, अनीता रानी, परमजीत, मनीषा कुमारी, पूनम कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी