अक्षित जैन ने भरे 20 लोगों के नेत्रदान के फार्म

नेत्रदान संस्था नवांशहर के प्रधान डा. जेडी वर्मा एवं जनरल सेक्रेटरी रतन कुमार जैन ने बताया कि अक्षित जैन ने अपना नेत्रदान का फार्म भरा। साथ में उसने 20 और दोस्तों एवं लोगों को प्रेरणा देकर उनके भी मरणोपरांत नेत्रदान के फार्म भरे। अक्षित जैन ने कहा कि वह समाज के लिए कुछ न कुछ करना चाहते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 05:00 PM (IST)
अक्षित जैन ने भरे 20 लोगों के नेत्रदान के फार्म
अक्षित जैन ने भरे 20 लोगों के नेत्रदान के फार्म

जागरण संवाददाता, नवांशहर : नेत्रदान संस्था नवांशहर के प्रधान डा. जेडी वर्मा एवं जनरल सेक्रेटरी रतन कुमार जैन ने बताया कि अक्षित जैन ने अपना नेत्रदान का फार्म भरा। साथ में उसने 20 और दोस्तों एवं लोगों को प्रेरणा देकर उनके भी मरणोपरांत नेत्रदान के फार्म भरे। अक्षित जैन ने कहा कि वह समाज के लिए कुछ न कुछ करना चाहते हैं।

अक्षित जैन ने कहा कि आगे भी इस समाज सेवा के कार्य में अपना योगदान डालते रहेंगे। इस मौके पर नेत्रदान संस्था के जनरल सेक्रेटरी रतन कुमार जैन ने कहा की अन्य नौजवानों को भी अक्षित जैन से प्रेरणा लेकर नेत्रदान जैसे समाज सेवा कार्य में अपना हर संभव सहयोग देना चाहिए। क्योंकि इस समय देश में लाखों नेत्रहीन लोग नेत्रों के इंतजार में बैठे हैं। यदि इस कार्य को नौजवान आगे होकर करने लग पड़ें तो बहुत जल्दी ही नेत्रों की कमी को दूर किया जा सकेगा। नेत्रदान संस्था के प्रधान डॉ. जेडी वर्मा ने कहा यदि किसी को नेत्रों की जरूरत है, तो भी नेत्रदान संस्था के साथ संपर्क कर सकता है। ताकि उनका भी ऑपरेशन करवाकर उनकी जिदगी में भी रोशनी भरी जा सके।

chat bot
आपका साथी