दो मौतों के बाद भी नहीं जागा प्रशासन

शहर में सीवरेज की गैस चढ़ने से हुई दो मौतों के बाद भी प्रशासन जाग नहीं पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 10:13 PM (IST)
दो मौतों के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
दो मौतों के बाद भी नहीं जागा प्रशासन

योगेश मल्होत्रा, बलाचौर : शहर में सीवरेज की गैस चढ़ने से हुई दो मौतों के बाद भी प्रशासन जाग नहीं पाया है। शहर में जगह जगह मैनहोल खुले पड़े हैं, जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत के का बावजूद भी प्रशासन इस खतरे को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा। प्रशासन की इस लापरवाही पूर्ण रवैये से स्थानीय लोगों में तेजी से रोष बढ़ रहा है।

स्थानीय लोगों में हर्ष, राजन, गगन, त्रलोचन सिंह, जगजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, दलजीत कौर, परमिदर कौर, हरजीत कौर, जगतार सिंह, पंकज, सन्नी, राजा ने कहा कि पिछले समय में सरकार द्वारा शहर के विकास के लिए करोड़ों रुपये दिए गए। शहर में काम भी हुआ, लेकिन ठेकेदार द्वारा सही मेटेरियल न लगाने के कारण आज वह गलियां बैठ गई हैं। शहर के किसी भी हिस्से में गलियों के निर्माण में लगी सामग्री सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि सीवरेज बोर्ड द्वारा बनाई गई गलियों का भी हाल बेहाल है। जगह-जगह बने सीवरेज के मेन होल के ऊपर ढक्कन न होने के कारण कभी भी किसी बच्चे या जानवर के गिरने का डर बना रहता है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों तथा चुने हुए नुमाइंदों द्वारा अगर समय पर इन ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की होती या उन्हें रोका होता तो आज गलियों के ऐसे हालात न होते। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि जिन भी ठेकेदारों ने सही ढंग से काम नहीं किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। जल्द करवाए जाएंगे सीवरेज के मैनहोल : भजन सिंह

इस संबंध में ईओ भजन चंद ने कहा कि जहां-जहां सीवरेज के मैनहोल के ढक्कन खुले हैं, वे जल्द ही बंद करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी कामकाज में किसी भी ठेकेदार ने काम में अनदेखी की होगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गलियों को जल्द ठीक भी करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी