रेफरेंस बैंकिग प्रणाली के लिए विभागों से ली फीडबैक

जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स में एडीसी (ज) आदित्य उप्पल ने विभिन्न विभागों के साथ रेफरेंस बैकिग प्रणाली को मजबूत करने के लिए विभिन्न विभागों से फीडबैक ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 08:46 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 08:46 PM (IST)
रेफरेंस बैंकिग प्रणाली के लिए विभागों से ली फीडबैक
रेफरेंस बैंकिग प्रणाली के लिए विभागों से ली फीडबैक

जेएनएन, नवांशहर : जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स में एडीसी (ज) आदित्य उप्पल ने विभिन्न विभागों के साथ रेफरेंस बैकिग प्रणाली को मजबूत करने के लिए विभिन्न विभागों से फीडबैक ली। बैठक के दौरान विभागों के अधिकारियों को आदेश दिए गए कि उनके अधीन पड़ते स्टेक होल्डरों तक पहुंच बनाई जाए तथा अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जाए। एडीसी ने बताया कि मुद्दों के आधार पर सभी विभागों को एक ईमेल भेजकर इस स्कीम की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे जाएंगे और यह सुझाव लिखती रूप में प्रत्येक विभाग आगे होने वाली बैठक में पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि घर-घर रोजगार देने के लिए रेफरेंस बैंकिग प्रणाली में विभिन्न विभागों में रोजगार उपलब्धता के बॉक्स रखे जाएंगे, उस विभाग में आने वाला कोई भी व्यक्ति जिसे आवश्यक उम्मीदवार की मांग प्रति फार्म भर कर रख देगा। इसके बाद संबंधित विभाग इस फार्म को सप्ताह के बाद जिला रोजगार अफसर को आगे की कार्रवाई के लिए भेज देगा।

उन्होंने रेफरेंस बैंकिग द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने को एक अच्छा कार्य बताते हुए कहा कि इसके साथ हमारे पास रोजगार देने वालों की मांग खुद-ब-खुद आ जाएगी और इस मांग को विभागों के पास रोजगार के इच्छुक युवाओं की सूची उपलब्ध करवाकर पूरा किया जा सकता है।

किसी भी तरह की आवश्यका को किया जा सकता है सांझा

यह बॉक्स संयुक्त स्थान पर प्रत्येक की पहुंच में होने के कारण कोई भी विभाग तथा व्यक्ति जिसे किसी भी प्रकार के तजुर्बे वाले उम्मीदवार की आवश्यकता है वह अपनी मांग इस बॉक्स में डाल सकता है। उन्होंने इस बॉक्स को खोलने और इसकी रिपोर्ट जिला रोजगार अवसर को ईमेल द्वारा जरूर भेजने के लिए कहा। बैठक में जिला रोजगार अवसर रुपिदर कौर, जिला शिक्षा अफसर हरचरण सिंह व सतिदर वीर सिंह, डीडीपीओ दविदर शर्मा, उप जिला शिक्षा अफसर अमरीक सिंह व छोटू राम, जिला सेहत अफसर कुलदीप राय और अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी