एडीसी ने की विद्यार्थियों से बातचीत

एडीसी (डी) प्रीतिइंदर ¨सह बैंस ने रूरल स्किल सेंटर में चल रही गतिविधियां का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 01:04 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 01:04 AM (IST)
एडीसी ने की विद्यार्थियों से बातचीत
एडीसी ने की विद्यार्थियों से बातचीत

जासं, नवांशहर : एडीसी (डी) प्रीतिइंदर ¨सह बैंस ने रूरल स्किल सेंटर में चल रही गतिविधियां का जायजा लिया। उन्होंने ट्रे¨नग देने के तरीके को भी जाना। एडीसी ने ट्रे¨नग ले रहे छात्र -छात्राओं से बातचीत की और उन्हें ट्रे¨नग के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने सेंटर में दूसरे बैच के विद्यार्थियों को वर्दियां वितरित कीं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पंजाब हुनर विकास मिशन के तहत नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन योजना के तहत बलाचौर व नवांशहर में शहरी गरीब बच्चों के लिए सिक्योरिटी गार्ड व डाक्युमेंट असिस्टेंट ट्रेडों में मुफ्त सिखलाई शुरू की जाएगी। इसमें सिखलाई के बाद नौकरी लगवाई जाएगी या स्व रोजगार के लिए अवसर उपलब्ध करवाया जाएगा। यदि कोई शहरी उम्मीदवार जिसके परिवार की आय 3 लाख से कम है तो इन ट्रेड्स में दाखिला लेने के लिए नवांशहर के सुविधा सेंटर की पहली मंजिल स्थित पंजाब हुनर विकास मिशन के कार्यालय या मोबाइल नंबर 9419218613 पर संपर्क कर सकता है।

chat bot
आपका साथी