प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली प्रभातफेरी में गूंजे जो बोले सो निहाल के जयकारे

संवाद सहयोगी, राहों: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा ¨सह सभा घाटी ते

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 04:44 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 04:44 PM (IST)
प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली प्रभातफेरी में गूंजे जो बोले सो निहाल के जयकारे
प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली प्रभातफेरी में गूंजे जो बोले सो निहाल के जयकारे

संवाद सहयोगी, राहों: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा ¨सह सभा घाटी तेलियां से प्रभातफेरियां निकाली जा रही हैं। शनिवार को सुबह निकाली गई प्रभातफेरी में शामिल संगत का स्वागत जैन स्ट्रीट में चढ़त ¨सह तथा समूह परिवार ने किया। शनिवार सुबह चार बजे गुरुद्वारा ¨सह सभा घाटी तेलियां से बोले सो निहाल के जयघोष से प्रभातफेरी शुरू की गई। प्रभातफेरी घाटी तेलियां से शुरू होकर कोआपरेटिव सोसायटी, मेन बाजार, साई मंदिर, मोहल्ला पहाड़ ¨सह, मोहल्ला ताजपुरा, पुराना बाजार, दिल्ली गेट, मोहल्ला सरफां, मोहल्ला राजपूतां, मोहल्ला कुरालां, नगर कौंसिल कार्यालय, मोहल्ला खोसलां, महोल्ला जगितयां से होते हुई गुरुद्वारा साहिब में आकर संपन्न हुई। इस दौरान बाबा बलवीर ¨सह ने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। इस दौरान संगत के लिए चाय पकौड़े, बदाना भुजिया तथा दूध के लंगर लगाए गए।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पार्षद गुरमेल राम, पीएडी बैंक के चेयरमैन अमरजीत ¨सह जौहल, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान व कांग्रेस महासचिव धर्मपाल बंगड़, अशोक कुमार, विजय कुमार, अजीत ¨सह, निर्माण ¨सह, हरमन ¨सह, मनप्रीत ¨सह, सुखमन कौर, एकमजोत कौर, मनजोत कौर, हमरीक कौर, मनजीत ¨सह, प्रीतम ¨सह, चढ़त ¨सह, परमजीत ¨सह बंटी, सर्वजोत ¨सह, मास्टर कृष्ण कालड़ा, जो¨गदर पाल, कुलवीर ¨सह, त्रिलोचन ¨सह, बल¨वदर ¨सह, मनजीत ¨सह, रणधीर ¨सह, फकीर ¨सह, हरभजन ¨सह, दिलबाग ¨सह, प्रीतम ¨सह, अवतार ¨सह, हरि ¨सह, अमरनाथ ¨सह, राम प्रवेश, लश्कर ¨सह, निर्मल कौर, जो¨गदर पाल, मेजर ¨सह, हरपाल ¨सह, सुख¨वदर कौर, चरणजीत ¨सह चन्नी, जसवंत ¨सह छीना आदि उपस्थित थे।

22 नवंबर को निकाला जाएगा विशाल नगर कीर्तन

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 22 नवंबर को विशाल नगर कीर्तन सजाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव दिलबाग ¨सह ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभातफेरियां 21 नवंबर तक निकाली जाएंगी। 22 नवंबर को पांच प्यारों की अगवाई में विशाल नगर कीर्तन सजाया जाएगा। 23 नवंबर को दिन के दीवान तथा रात के दीवान सजाए जाएंगे, जिसमें रागी, ढाडी तथा कथा वाचक गुरुओं की महिमा का गुणगान करेंगे।

chat bot
आपका साथी