703 छप्पड़ों की मनरेगा के तहत होगी सफाई

ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की ओर से लॉकडाऊन के कारण प्रभावित हुई मनरेगा मजदूरों की आर्थिकता को सहारा देने के लिए प्रदेश में मनरेगा के तहत बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 06:11 AM (IST)
703 छप्पड़ों की मनरेगा के तहत होगी सफाई
703 छप्पड़ों की मनरेगा के तहत होगी सफाई

जागरण संवाददाता, नवांशहर : ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की ओर से लॉकडाऊन के कारण प्रभावित हुई मनरेगा मजदूरों की आर्थिकता को सहारा देने के लिए प्रदेश में मनरेगा के तहत बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। मनरेगा के अधीन शुरू किए गए नहरों, सड़कों के बर्म की सफाई के प्रोजेक्टों का जायजा लेते हुए ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग पंजाब के संयुक्त डायरेक्टर अवतार सिंह भुल्लर ने बताया कि विभाग की और से मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में लाकडाउन में ही मनरेगा मजदूरों को काम दिया गया है।

उन्होंने कहा कि 703 छप्पड़ों की सफाई का काम भी शुरू किया गया है। बीडीपीओ दविदर शर्मा ने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत 438 पंचायतों में काम चल रहे हैं। इन कामों में प्लांटेशन, वन मित्र, छप्पड़ों के काम, बर्म के काम, गलियों के काम, कैटल शैड के काम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी