मां की याद में श्मशानघाट के लिए भेंट किए 50 हजार रुपये

बलाचौर तहसील में पड़ते गांव कंगना वेट के संतोष सिंह ने अपनी माता की याद में ग्राम पंचायत कंगना बेट को अपनी पेंशन की राशि में से 50 हजार रुपये गांव के श्मशानघाट के लिए दान किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:11 AM (IST)
मां की याद में श्मशानघाट के लिए भेंट किए 50 हजार रुपये
मां की याद में श्मशानघाट के लिए भेंट किए 50 हजार रुपये

संवाद सूत्र, बलाचौर : बलाचौर तहसील में पड़ते गांव कंगना वेट के संतोष सिंह ने अपनी माता की याद में ग्राम पंचायत कंगना बेट को अपनी पेंशन की राशि में से 50 हजार रुपये गांव के श्मशानघाट के लिए दान किए। संतोष सिंह खुद विकलांग है तथा जो पेंशन उन्हें मिलती है उसमें से जोड़-जोड़ कर उन्होंने अपनी मृतक माता की याद में गांव की पंचायत को यह पैसे दिए। इस मौके पर गांव के सरपंच तथा श्मशान घाट कमेटी के प्रधान अवतार सिंह उर्फ तारा ने बताया कि गांव के सभी लोग गांव की तरक्की के लिए अपनी-अपनी ढंग से योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर कामरेड हरबंस सिंह, सुच्चा सिंह, पंच हरदीप सिंह, बलराम, ओंकार सिंह, कुलदीप सिंह आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी