28 टीमें विदेश से आए नागरिकों की पहचान करेगी

कोरोना वायरस से बचाव के लिए विदेश से वापस आए लोगों को ढूंढने के लिए एडीसी आदित्य उप्पल की अध्यक्षता में मेडिकल टीमें तैयार की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Mar 2020 09:14 PM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 09:14 PM (IST)
28 टीमें विदेश से आए नागरिकों की पहचान करेगी
28 टीमें विदेश से आए नागरिकों की पहचान करेगी

जेएनएन, नवांशहर : कोरोना वायरस से बचाव के लिए विदेश से वापस आए लोगों को ढूंढने के लिए एडीसी आदित्य उप्पल की अध्यक्षता में मेडिकल टीमें तैयार की गई है। इस मुहिम के दौरान विदेश से आए 40 फीसदी लोगों को ढूंढने में सफलता प्राप्त की गई है। लेकिन अब इस संख्या को 80 फीसदी सफल करने के लिए मुहिम में तेजी लाई गई है। डीसी विनय बबलानी ने बताया कि दो-तीन दिनों में 2500 से अधिक एनआरआइ व्यक्तियों की सूची सेहत विभाग से प्राप्त हुई थी। इस संख्या को कवर करने के लिए जिले में काम कर रही मेडिकल टीमों में बढ़ोतरी करते हुए टीमों की संख्या 28 कर दी गई है। टीमों द्वारा अब तक 40 फीसदी विदेशों से वापस आए व्यक्तियों को ढूंढ लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन का सबसे अधिक महत्वपूर्ण काम देशों से वापस आए व्यक्तियों की सेहत की जांच करना है। साथ ही विदेश से आए लोगों को 14 दिन अपने घरों में बंद रहने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। यदि वह प्रशासन की हिदायतों का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसएसपी अलका मीणा, एडीसी आदित्य उप्पल, एसडीएम बलाचौर जसवीर सिंह, एसडीएम नवांशहर जगदीश सिंह जोहल, सिविल सर्जन डॉ. राजिदर प्रसाद भाटिया और टीमों से संबंधित डॉक्टर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी