सहकारी चीनी मिल को 2.77 करोड़ जारी

जासं, नवांशहर : राज्य सरकार की ओर से सहकारी चीनी मिल को गन्ने की अतिरिक्त कीमत की बकाया 2.77 करोड़ रु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 06:07 PM (IST)
सहकारी चीनी मिल को 2.77 करोड़ जारी
सहकारी चीनी मिल को 2.77 करोड़ जारी

जासं, नवांशहर : राज्य सरकार की ओर से सहकारी चीनी मिल को गन्ने की अतिरिक्त कीमत की बकाया 2.77 करोड़ रुपये की रकम को जारी कर दिया है। यह जानकारी विधायक अंगद ¨सह ने दी। विधायक ने बताया कि सरकार ने गन्ना उत्पादकों के प्रति वचनबद्धता दिखाते हुए प्रदेश में 25 करोड़ रुपये की रकम जारी की है। इस प्रकार शूगर मिल की 30 मार्च तक की अदायगी मुकम्मल हो गई है। सरकार की ओर से सूबे में साल 2017-18 के पिराई सीजन की अब तक की बकाया रकम 692 .71 करोड़ में से 500 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इसके बाद सरकार जल्द ही 192 करोड़ रुपये की रकम भी जारी कर देगी। उन्होंने कहा कि राज्य की पांच शूगर मिलों द्वारा अब तक 15 हजार क्विंटल गन्ने की पिराई की जा चुकी है। नवांशहर शूगर मिल ने अब तक अकेले ही 19 हजार क्विंटल गन्ने की पिराई का काम पूरा कर लिया है।

chat bot
आपका साथी