डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में पनियाली की टीम विजेता

संवाद सहयोगी, काठगढ़ कस्बा काठगढ़ की अनाज मंडी में नौजवान स्पो‌र्ट्स वेलफेयर क्रिकेट क्लब की ओर स

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 06:47 PM (IST)
डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में पनियाली की टीम विजेता

संवाद सहयोगी, काठगढ़

कस्बा काठगढ़ की अनाज मंडी में नौजवान स्पो‌र्ट्स वेलफेयर क्रिकेट क्लब की ओर से पहला डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया। इस टूर्नामेंट में 70 टीमों ने भाग लिया जिसमें पनियाली की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। नकद राशि और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर काठगढ़ की टीम को चुना गया। उन्हें भी नकद राशि और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

चार दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीमों को इनाम वितरित करने के लिए मेंबर जिला परिषद विक्की चौधरी विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने कहा कि नशा समाज की जड़ें खोखली कर रहा है, परन्तु इससे बच कर रहें और अपने आप को खेल से जोड़े रखें। 18 साल से कम उम्र की टीमों के मैच करवाए गए, जिसमें काठगढ़ पहले स्थान पर रहा। उन्हें मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के सदस्य आशु कुमार ने उनको भी नकद राशि से सम्मानित किया गया। क्लब के प्रधान विशाल आनंद ने सबका धन्यवाद किया।

इस अवसर पर नितिन शर्मा, राम कुमार शर्मा, विजय शर्मा, सुभाष भाटिया, प्रीतम चंद, रवि कुमार, रमन कुमार, रवि कुमार, सचदेव वर्मा, ज¨तदर ¨सह, गो¨बद शर्मा, सौरभ शर्मा, अंकुर शर्मा, लाली वर्मा, हनी कुमार, राज कुमार आनंद प्रधान मार्केट प्रधान, जानी भाटिया, तुषार शर्मा, सुरेश कुमार, रा¨जदर ¨सह, विजय भारद्वाज, सरपंच डा. जो¨गदर पाल दत्त, नंबरदार अवतार बाजवा, अश्वनी पंच, राम कुमार शर्मा, रोहित कुमार आदि भारी संख्या में गांव वासी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी