लीड--) सफाई नहीं होने से खेतों में भरा छप्पड़ का गंदा पानी

जागरण संवाददाता, नवांशहर : स्वच्छ भारत अभियान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा असरदार नहीं साबित

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 17 Dec 2014 07:57 PM (IST)
लीड--) सफाई नहीं होने से खेतों में भरा छप्पड़ का गंदा पानी

जागरण संवाददाता, नवांशहर : स्वच्छ भारत अभियान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा असरदार नहीं साबित हो पा रहा है। इसे जागरूकता की कमी कहे या ग्रामीण परिवेश में साफ सफाई को लेकर बरती जाने वाली शिथिलता।

शहर के दैनिक जागरण ने बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान को लेकर समीपवर्ती गांव महालो का मौका मुआयना किया गया, तो पाया कि गांव की सभी सड़कों के किनारों पर कूड़ा कर्कट व गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। गांव के प्रवेशद्वार पर स्थित छप्पड़ की सफाई नहीं होने से वह पूरी तरह से कीचड़ युक्त हो गया है। इसके साथ ही उसकी गहराई कम हो गई है, जिसकी वजह से गांव के घरों से निकलने वाला ड्रेनेज का गंदा पानी खेतों में जा रहा है। इसी रूट से प्रतिदिन गांव के स्कूल में आने जाने वाले सैकड़ों बच्चे इसी गंदगी के पास से होकर गुजरते हैं। गंदगी के इस ढेर पर आवारा पशु भी मुंह मारते हैं।

इसके साथ ही गांव के श्मशानघाट के पास बना छप्पड़ को लोगों ने फुटबाल का मैदान बना रखा है। उन्होंने वहां पर बकायदा दोनों ओर नेट लगा रखा है। गांव में साफ सफाई का भी कोई खास इंतजाम नजर नहीं आया।

chat bot
आपका साथी