बलाचौर वासियों को जल्द मिलेगा पार्क का तोहफा

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 06:51 PM (IST)
बलाचौर वासियों को जल्द मिलेगा पार्क का तोहफा

संवाद सूत्र, बलाचौर : शहर के लोगों की ओर से बच्चों के लिए पार्क बनाने की मांग को जल्द ही पूरा करने की उम्मीद जगी है। शहर को जल्द ही पार्क मिल जाएगा। पिछले कई वर्षो से शहर वासियों द्वारा बच्चों के लिए पार्क बनाने की मांग उठ रही थी, जिसके तहत बलाचौर नगर कौंसिल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्क बनाने की योजना शुरू की गई है। दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कौंसिल प्रधान राणा रणदीप कौशल ने कहा कि शहर में तीन पार्क बनाए जाएंगे, जिसके तहत नगर कौंसिल कार्यालय के भीतर खाली पड़ी जमीन पर पार्क बनाने का काम शुरू हो गया है। जिसका 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। इस पार्क को बनाने पर करीब 1.93 लाख रुपये का खर्चा आएगा। दूसरा पार्क सोनी गैस एजेंसी के पास तथा तीसरा पार्क ज्योति क्लीनिक के पास बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य संसदीय सचिव चौधरी नंदलाल द्वारा पार्क में पेड़ जो लगाए जाएंगे जो कि नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चौधरी नंदलाल शहर में विकास के लिए हर प्रयास कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी