प्यार व भाईचारे का प्रतीक है ईद का त्योहार : चौधरी मोहन सिंह

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 06:34 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 06:34 PM (IST)
प्यार व भाईचारे का प्रतीक है ईद का त्योहार : चौधरी मोहन सिंह

संवाद सूत्र, बंगा : बंगा की दाना मंडी में ईद-उल-फितर के मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिअद के पूर्व विधायक चौधरी मोहन सिंह बंगा उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि हमें मोहम्मद साहिब की दी गई शिक्षाओं पर चलते हुए अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। उन्होंने मुस्लिम भाईचारे के लोगों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे त्योहार कौमी एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं। इससे पहले मुस्लिम भाईचारे के सभी लोगों ने नमाज पढ़कर अल्लाह ताला का शुक्राना अदा किया। मुस्लिम भाईचारे के नेता डा. जावेद आलम ने अल्लाह की इबादत की। साईं मोहम्मद चक्क ने कहा कि ईद का त्योहार हमें रसूल अल्लाह की याद दिलाता है। जब वह हिजरत करके मदीना पहुंचे, तो मदीना वासियों ने खुशी मनाई। तब से यह महान उत्सव दो दिन के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर साईं मोहम्मद, अहताब मोहम्मद, अनवर अली, दिलावर अली, बुध सिंह बलाकीपुर, अवतार सिंह पूर्व सरपंच आदि उपस्थित थे। चौधरी मोहन सिंह ने मुस्लिम भाईचारे के लोगों को दो लाख रुपये की ग्रांट देने का ऐलान किया।

chat bot
आपका साथी