कार्टून चित्रों से दी जा रही विद्यार्थियों को शिक्षा

कोरोना के कारण बीते लंबे समय से बंद पड़े हैं स्कूल।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:09 AM (IST)
कार्टून चित्रों से दी जा रही विद्यार्थियों को शिक्षा
कार्टून चित्रों से दी जा रही विद्यार्थियों को शिक्षा

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

कोरोना के कारण बीते लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों में स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है। रेडियो टेलिविजन फेसबुक वाट्सअप, यूट्यूब, जूम एप आदि द्वारा विद्यार्थियों को घर बैठे ही शिक्षा दी जा रही है।

स्कूली शिक्षा को ओर दिलचस्प तथा प्रभावी बनाते हुए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से बीते दिनों से विद्यार्थियों के लिए कार्टून चित्रों द्वारा शिक्षा देने की शुरुआत करने का श्रेय स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब के अधीन कार्य कर रही सोशल मीडिया टीम मुक्तसर को जाता है। जिला मीडिया कोआडीनेटर अमरजीत सिंह ने बताया कि समूह पंजाब भर में सैकड़ो शिक्षक कार्टूनों द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा मुहैया करवा रहे है जो कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके बड़े योगदान के रूप में देखा जा सकता है। लाखों की संख्या में विद्यार्थी इन कार्टूनों चित्रों द्वारा गुणात्मक शिक्षा का फायदा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें सचिव स्कूल शिक्षा विभाग कृष्ण कुमार की प्रेरणा नोडल अधिकारी अमनदीप कौर द्वारा जिले को इस प्रोजेक्ट के लिए तैयार तथा उत्साहित करना जिलाशिक्षा अधिकारी सेकेंडरी बलजीत कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी कपिल शर्मा तथा सुखदर्शन सिंह बेदी तथा जिले के समूह अध्यापकों की प्रेरणा तथा सहयोग से ही संभव हो सका है।

chat bot
आपका साथी