सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड जल्द बनाए जाएंगे : डीसी

सरबत सेहत बीमा योजना के लाभार्थियों के बचे कार्ड जल्द बनाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 04:01 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 04:01 PM (IST)
सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड जल्द बनाए जाएंगे : डीसी
सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड जल्द बनाए जाएंगे : डीसी

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : सरबत सेहत बीमा योजना के लाभार्थियों के बचे कार्ड जल्द बनाए जाएंगे। इस संबंध में डीसी अरविद पाल सिंह संधू की अध्यक्षता में दफ्तर डीसी दफ्तर मुक्तसर में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक दौरान उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायतें दी कि जिन्होंने विभागों से संबंधित किसी भी लाभार्थी के सरबत सेहत बीमा योजना के तहत कोई कार्ड बनने वाला है, वह संबंधित व्यक्ति के साथ तालमेल करके उसका इस योजना के तहत कार्ड बनाएं। उन्होंने सेहत विभाग को भी हिदायतें जारी की हैं कि सरबत सेहत बीमा योजना के तहत लोगों को जागरूक किया जाए। बैठक दौरान उन्होंने बताया कि योग्य लाभार्थियों का कार्ड बनने से पाच लाख रुपये तक कैशलैस इलाज की सुविधा का लाभ मिल सकेगा। डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कीम के तहत राशन कार्ड धारक परिवारों, किसान, छोटे व्यापारियों और कार्डधारक पत्रकारों को सरकार की तरफ से यह सुविधा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्ड सेवा केंद्रों, कामन सर्विस सेंटरों और विडाल कंपनी की ओर से गांवों में लगाए जा रहे कैंपों से बनवाए जा सकते है। इसके अलावा मार्केट कमेटियों के दफ्तरों में भी यह कार्ड बनवाने के लिए टीमें तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि यह कार्ड बनवाने की सरकारी फीस 30 रुपये है और अगर कोई इससे अधिक फीस वसूल करता है तो वह इसकी शिकायत सेहत विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क कर सकता है। बैठक में एडीसी राजेश त्रिपाठी, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर गुरबिदर सिंह, सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी