Punjab Accident News: मुक्तसर साहिब में भीषण हादसा, फिल्मी स्टाइल से पलटी ऑल्टो; एक की मौत छह घायल

Punjab Accident News पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के गिद्दड़बाहा में एकाएक तीन कारों के टकराने से बड़ा हादसा (Punjab News) हो गया। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। जबकि छह घायल हो गए। सभी घायलों को बठिंडा अस्पताल रेफर किया गया है। घटना वीरवार की दोपहर गिद्दड़बाहा-मलोट रोड चौरास्ते पर मार्कफेड प्लांट के निकट हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma Publish:Thu, 28 Mar 2024 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2024 04:39 PM (IST)
Punjab Accident News: मुक्तसर साहिब में भीषण हादसा, फिल्मी स्टाइल से पलटी ऑल्टो; एक की मौत छह घायल
Punjab Accident News: मुक्तसर साहिब में भीषण हादसा, फिल्मी स्टाइल से पलटी ऑल्टो

HighLights

  • स्कार्पियो की टक्कर के बाद ऑल्टो से टकराई स्विफ्ट
  • हादसे में महिला की मौत, छह घायल
  • घायलों को इलाज के लिए बठिंडा अस्पताल रेफर किया गया है

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)। Punjab Accident News: गिद्दड़बाहा में एकाएक कर तीन कारों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा घटित हुआ है। हादसे में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे बठिंडा के लिए रेफर कर दिया गया है।

गुरुवार दोपहर में हुआ हादसा

हादसे में टक्कर के बाद ऑल्टो कार पलट गई। तीनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। उधर, घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गिद्दड़बाहा पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना वीरवार की दोपहर गिद्दड़बाहा-मलोट रोड चौरास्ते पर मार्कफेड प्लांट के निकट हुई है।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार रावल सिंह निवासी जिला श्रीगंगानगर अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मालेरकोटला से माथा टेकने के बाद अपनी स्विफ्ट डिजायर कार नंबर एचआर 51बीएल 4988 पर सवार होकर घर वापस जा रहे थे। जब वह गिद्दड़बाहा के मार्कफेड प्लांट के समीप चौरास्ते पर पहुंचे तो उनकी कार को पीछे आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी नंबर पीबी03बीएच 1975 जिसको सुरमनदीप निवासी बुर्ज महिमा चला रहा था, ने टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें- लोकसभा उम्मीदवारी, पैसे और वाई प्लस सुरक्षा... रिंकू के BJP में जाने के बाद AAP नेता सौरभ भारद्वाज का रिएक्शन

इसके बाद उक्त कार गिद्दड़बाहा की तरफ से आ रही ऑल्टो कार नंबर पीबी30जे 3405 से टकरा गई। ऑल्टो कार सुखपाल सिंह चला रहा था। एक एक कार तीन कारों के आपस में टकराने के उपरांत स्विफ्ट डिजायर कार में सवार रावल सिंह,रविंदर सिंह,सुरिंदर कौर व स्कार्पियो में सवार सुरमनदीप सिंह व काला सिंह तथा ऑल्टो कार में सवार सुखपाल सिंह घायल हो गए।

अस्पताल में इलाज जारी

घटना की सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई बलविंदर सिंह व सहायक कर्मचारी नवजोत कौर व राहुल मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को गिद्दड़बाहा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। उधर सिविल अस्पताल में घायलों का उपचार कर रहे डाक्टर धरिंदर गर्ग ने बताया कि घायलों में महिला सुरिंदर कौर की मौत हो चुकी है।

जबकि बाकी घायलों को प्राथमिक सेहत सुविधा देने के डाद रावल सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए बठिंडा एम्ज के लिए रेफर कर दिया गया है। उधर एएसआइ गुर इकबाल सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हादसे में सभी घायलों को उपचार दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Punjab Poisonous Liquor Case: संगरूर जहरीली शराब का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, निष्‍पक्ष जांच करने की रखी गई मांग

chat bot
आपका साथी