दुकानदार रोज देंगे दो घंटे धरना

पुराने पोस्ट आफिस में बनी सेठ ठाकर दास आहूजा मेमोरियल पार्क के दुकानदारों का धरना जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 06:00 AM (IST)
दुकानदार रोज देंगे दो घंटे धरना
दुकानदार रोज देंगे दो घंटे धरना

संदीप मलूजा (श्री मुक्तसर साहिब)

पुराने पोस्ट आफिस में बनी सेठ ठाकर दास आहूजा मेमोरियल एडवर्डगंज पब्लिक पार्किंग में लोहे की चादरें लगाकर बूथ बनाने का दुकानदारों द्वारा किया जा रहा विरोध सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा। दुकानदारों द्वारा पार्किंग बचाओ संघर्ष कमेटी की अगुआई में दिए जा रहे धरने को पहले ही पूर्व विधायक हरप्रीत सिंह व उनकी टीम ने 12 नवंबर को अपना समर्थन दे दिया था। मार्कट के दुकानदार प्रदीप सोनी, सोनू, विशाल मल्होत्रा, पवन अरोड़ा, गुलशन न्यूज एजेंसी वाले, सुभाष पप्पी मोहरा वाला आदि ने बताया कि शहर में एक ही पार्किंग है व अब इस पार्किंग को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। इसको बचाने के लिए ही आस पास के दुकानदारों द्वारा पार्किंग बचाओ संघर्ष कमेटी की अगुआई में धरना दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि चबूतरे पर लोहे की चादरें लगाकर एक दुकान नुमा बड़ा बूथ बना दिया। इसका दुकानदारों ने भारी विरोध किया था, तब इस बूथ को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इसको कोई खोलना चाहता है जिस कारण पार्किंग खत्म होने का डर है। दुकानदारों ने बताया कि इस पुराने पोस्ट आफिस चौक में आमजन की सुविधा के लिए एडवर्डगंज सोसायटी ने 2010-11 में यह सेठ ठाकर दास आहूजा मेमोरियल एडवर्डगंज पब्लिक पार्किंग का उद्घाटन किया गया था। क्योंकि मार्केट व आसपास की दुकानों में शापिग करने वाले आपने साधन यहां पर खड़े कर सकें। धरना दे रहे दुकानदारों ने बताया कि हमारे इस संघर्ष को आमजन का भी सहयोग मिल रहा है। पूर्व एसएमओ डाक्टर गुरजंट सिंह सेखों व मास्टर सुखदर्शन जग्गा ने अपना समर्थन दिया। दुकानदारों ने बताया कि उनका यह धरना पार्किंग बचाओ संघर्ष कमेटी की अगवाई में सुबह के 10 बजे से दोपहर के 12 बजे तक रोज लगेगा। इनसेट

सोसायटी की है जगह : चेयपमैन

एडवर्डगंज सोसायटी के चेयरमैन प्रमोद महाशा ने बताया कि दुकानदारों ने जब एक एक लाख रुपये सोसायटी को दिया, यह मामला मेरे चेयरमैन बनने से पहले का है। पार्किंग वाली जगह सोसायटी कि मल्कीयत है, एडवर्ड गंज सोसायटी जैसे मर्जी अपनी जगह का प्रयोग कर सकती है।

chat bot
आपका साथी