कबड्डी और हैंडबॉल में जीएनसी की छात्राएं चैंपियन

खेल विभाग पंजाब की ओर से गुरु गो¨बद ¨सह खेल स्टेडियम में खेलो इंडिया तंदरुस्त पंजाब मुहिम तहत विभिन्न खेल मुकाबले कराए गए। जिनमें गुरु नानक ग‌र्ल्स कॉलेज मुक्तसर की छात्राओं ने शानदार पोजिशनें हासिल कर कॉलेज का मान बढ़ाया। कोच हर¨वदर विर्क ने बताया कि कॉलेज छात्राओं ने कबड्डी व हैंडबॉल में विपक्षी टीमों को मात देकर चैंपियनशिप जीती। जबकि कॉलेज छात्राओं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 05:53 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 05:53 PM (IST)
कबड्डी और हैंडबॉल में जीएनसी की छात्राएं चैंपियन
कबड्डी और हैंडबॉल में जीएनसी की छात्राएं चैंपियन

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

खेल विभाग पंजाब की ओर से गुरु गो¨बद ¨सह स्टेडियम में खेलो इंडिया तंदरुस्त पंजाब मुहिम तहत विभिन्न खेल मुकाबले कराए गए। इनमें गुरु नानक ग‌र्ल्स कॉलेज मुक्तसर की छात्राओं ने शानदार उपलब्धि हासिल कर कॉलेज का मान बढ़ाया। कोच हर¨वदर विर्क ने बताया कि कॉलेज छात्राओं ने कबड्डी व हैंडबॉल में विपक्षी टीमों को मात देकर चैंपियनशिप जीती। कॉलेज छात्राओं की बास्केटबॉल टीम दूसरे स्थान पर रही। सौ मीटर रीले रेस में रजनी, प्रियंका, संदीप, किरन ने पहला स्थान हासिल किया। चार सौ मीटर रीले रेस में इन चारों छात्राओं ने तीसरा स्थान पाया। हाई जंप में ¨रपी ने पहला, सहज¨वदर कौर ने तीसरा स्थान पाया। लोंग जंप में रजनी पहले स्थान पर रही। मेधावी छात्राओं का कॉलेज लौटने पर स्वागत हुआ।

इस मौके अतिरिक्त सचिव सरुप ¨सह नंदगढ़, ¨प्रसिपल डॉ. ते¨जदर कौर धालीवाल, गगनदीप कौर, सु¨रदर कौर, नवजोत कौर बराड़, डॉ. निर्मलजीत कौर, डॉ. सुख¨वदर ¨सह, मनदीप ¨सह आदि भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी