मिनिस्टीरियल कर्मियों की हड़ताल से रुके काम

पंजाब स्टेट मनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन के पंजाब बॉडी के फैसले के अनुसार जिले के समूह विभागों के मनिस्ट्रियल कर्मियों द्वारा लगातार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 10:43 PM (IST)
मिनिस्टीरियल कर्मियों की हड़ताल से रुके काम
मिनिस्टीरियल कर्मियों की हड़ताल से रुके काम

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विस यूनियन के पंजाब बॉडी के फैसले के अनुसार जिले के समूह विभागों के कर्मियों द्वारा लगातार 8वें दिन भी पूर्ण कलमछोड़ हड़ताल की गई, जिसमें आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिलाध्यक्ष कर्मजीत शर्मा व महासचिव व¨रदर ढोसीवाल ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा उनकी संयुक्त व जायज मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। एक ओर समूचे 1-1 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिम को 25-30 साल सर्विस करने के बाद में अपनी पेंशन से वंचित रखा गया, जबकि सरकार के एमएलए व एमपी को पेंशन लागू की गई है। इसके अलावा नए साल के बजट में सरकार द्वारा मुलाजिमों को नजरअंदाज किया गया है। इससे समूह कर्मी बर्दाश्त नहीं करेंगे और सरकार को आने वाली चुनाव दौरान परिणाम भुगतने पड़ेंगे। हर¨जदर ¨सह सिद्धू ने बताया कि उनकी मांगे न मानने के कारण हड़ताल को 21 फरवरी तक बढ़ाया गया है और 21 फरवरी की सरकार से बैठक में कोई सार्थक परिणाम न निकलने तक उस दिन बैठक करके अगले संघर्ष का एलान किया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। समूह विभागों के कर्मियों द्वारा आज डीसी कार्यालय में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान डीसी कार्यालय, खजाना, ¨सचाई, डेनेज, खेतीबाड़ी, रोडवेज, फूड सप्लाई, कर व आबकारी, भूमि रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल सप्लाई, बीएडआर, पशु पालन, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा विभागों के अलावा मलोट गिदड़बाहा, लंबी तहसील व ब्लॉक कार्यालयों में भी काम पूर्ण ठप्प रहा और कार्यालय कर्मियों द्वारा पूर्ण हड़ताल की गई। इसके अलावा सिविल सर्जन दफ्तर के कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे।

जिलाध्यक्ष मनदीप भंडारी ने बताया कि लगातार कलमछोड़ हडताल जारी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग के जन्म व मृत्यु रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व मेडिकल सर्टिफिकेट, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, फूड सेफ्टी लाइसेंस, ड्रग लाइसेंस व अन्य कार्यालयी कामकाज भी प्रभावित हो रहा है जिस कारण आम जनता को खामियाजा भुगतना पड रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के समूह फार्मासिस्ट, नर्सिंग केडर, दर्जा 4 मुलाजिम भी इस हडताल में सहयोग दे रहे है। चरणजीत ¨सह सुपरडेंट चेयरमैन, भु¨पदर ¨सह महा सचिव, राजन कक्कड़ स्टैनो, मनप्रीत कौर सुपरिटेंडेंट खजांची, गुरतेज ¨सह जन्म व मृत्यु ब्रांच, जो¨गद्र ¨सह क्लर्क, गगनदीप ¨सह क्लर्क आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी