मुक्तसर में भी हल्की बारिश और आंधी ने दी गर्मी से राहत

पड़ रही भीषण गर्मी के कारण जहां तापमान लगभग 42 तक पहुंच गया है। जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी से परेशान लोग अब घरों में ही कैद होकर रह गए है। जिसके लिए सेहत विभाग की तरफ से भी अनेक सावधानियां बरतने के लिए हिदायतें जारी की है। लेकिन वीरवार पौने चार बजे एकाएक आसमान में काले बादल छा गए और आंधी के साथ हल्की बारिश शुरु हो गई। हालांकि बारिश लगभग 20-25 मिनट तक ही चली। लेकिन इस दौरान लोगों को गर्मी की तपिश से राहत जरुर मिली। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही वीरवार तथा शुक्रवार को बारिश होने की बात कही थी। लगभग 20-25 मिनट हुई हल्की बारिश के बाद वापिस फिर से धूप निकल आई जिससे की तापमान में वृद्धि हुई। लेकिन चल रही ठंडी हवा ने लोगों को राहत पहुंचाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 07:02 PM (IST)
मुक्तसर में भी हल्की बारिश और आंधी ने दी गर्मी से राहत
मुक्तसर में भी हल्की बारिश और आंधी ने दी गर्मी से राहत

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

लोगों को शहर में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से वीरवार को राहत मिली। शाम करीब पौने चार बजे एकाएक आसमान में काले बादल छा गए और आंधी के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। बारिश लगभग 20-25 मिनट तक हुई लेकिन इसने लोगों को गर्मी की तपिश से राहत जरूर दी है। देर रात तक ठंडी हवाओं ने भी लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की। आंधी के कारण कुछ दुकानदारों के होर्डिंग व कुछ पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए। लोगों को उम्मीद है कि शुक्रवार को अच्छी बारिश होगी।

chat bot
आपका साथी