न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये किए जाएं

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब भारत के मजदूरों की दो दिवसीय राष्ट्र व्यापी हड़ताल में बीएसएनएल श्री मुक्तसर साहिब के कर्मचारी भी शामिल हुए। यह हड़ताल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 06:08 PM (IST)
न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये किए जाएं
न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये किए जाएं

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

भारत के मजदूरों की दो दिवसीय राष्ट्र व्यापी हड़ताल में बीएसएनएल श्री मुक्तसर साहिब के कर्मचारी भी शामिल हुए। यह हड़ताल 8 से 9 जनवरी तक होगी। आज इस हड़ताल के चलते बीएसएनएल के कर्मचारी क्लास थर्ड व फोर ने मिलकर गेट रैली करते सरकार की मुलाजिम मारु नीतियों विरूद्ध जोरदार नारेबाजी की।

बीएसएनएल श्री मुक्तसर साहिब ब्रांच के सचिव कामरेड सुभाष चंद्र ने बताया कि मुलाजिम लगातार सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे हैं व इस तरह की यह लगातार सालों में 18वीं हड़ताल है। प्रदर्शनकारी मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने, रोजगार की उपलब्धता करवाने, श्रम कानूनों का हनने करने पर सख्त सजा का प्रावधान करवाने, सभी वर्करों के लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा कवच देने, 18 हजार रुपये प्रति माह न्यूनतम वेतन देने, सभी वर्करों के लिए तीन हजार प्रति माह न्यूनतम पेंशन देने, सेंट्रल व स्टेट पीएसयू में विनिवेश व रणनीतिक विक्रय पर रोक लगाने, श्रम कानूनों में संशोधन पर रोक लगाने, रेलवे, बीमा व डिफेंस में एफडीआई पर रोक लगाने, स्थाई कार्यो में ठेकेदारी प्रथा पर रोक व सामान काम के लिए समान वेतन देने की मांग कर रहे हैं।

इस समय जगदीश कुमार, ब्रांच कैशियर, अश्विनी कुमार, बचन ¨सह, राजा राम, शिवलाल, गुरचरण ¨सह व लेडिज स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी