जत्थेबंदियों ने किया वित्त मंत्री के हलके में झंडा मार्च

राज्य सरकार की ओर से एसएसए रमसा व अन्य वर्ग के शिक्षकों का वेतन कम करने के विरोध में शिक्षकों के साथ अन्य जत्थेबंदियां

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:02 PM (IST)
जत्थेबंदियों ने किया वित्त मंत्री के हलके में झंडा मार्च
जत्थेबंदियों ने किया वित्त मंत्री के हलके में झंडा मार्च

संवाद सूत्र, लंबी (श्री मुक्तसर साहिब)

राज्य सरकार की ओर से एसएसए रमसा व अन्य वर्ग के शिक्षकों का वेतन कम करने के विरोध में शिक्षकों के साथ अन्य जत्थेबंदियां भी संघर्ष में उतर आई हैं। शुक्रवार को जत्थेबंदियों की ओर से वित्त मंत्री मनप्रीत ¨सह बादल के हलका लंबी में मोटरसाइकिल मार्च किया गया। जिसकी शुरुआत लंबी तो की गई। यह मार्च खुडियां, सहना खेड़ा, सिखवाला, कखांवाली, घुमियारा, लुहारा, गांव किल्लियांवाली, मंडी किल्लियांवाली से होकर गुजरा। जिसमें शिक्षकों के अलावा भारतीय किसान यूनियन, नौजवान भारत सभा, तर्कशील सोसायटी, मेडिकल प्रेक्टीशनर, पंजाब खेत मजदूर के सदस्य शामिल हुए। शिक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों पर लगातार जबर कर रही है। जिसके अधीन संघर्ष को दबाने, सस्पेंड करने, धमकी देने के अलावा शिक्षकों मे दरार डालने की भी कोशिश की जा रही है। इसके अलावा दहशत फैलाने के लिए स्टेशन से दूर बदली की जा रही है। ऐसा कर शिक्षा का निजीकरण करने की कोशिश की जा रही है। जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर गुरपाश ¨सह, महेंदर ¨सह, मन¨जदर ¨सह, प्रकाश चंद चन्नू, कुलदीप शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी