सीबीआइ करे नकली बीज घोटाले की जांच : विधायक रोजी

धान के पीआर 12 ककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 07:43 PM (IST)
सीबीआइ करे नकली बीज घोटाले की जांच : विधायक रोजी
सीबीआइ करे नकली बीज घोटाले की जांच : विधायक रोजी

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

धान के पीआर 128-129 बीज नकली और महंगे रेट पर बेचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिअद के नेता कांग्रेस मंत्रियों पर घोटाले के आरोप लगा रहे हैं। वीरवार को विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी, पूर्व एमएलए हरप्रीत सिंह, पूर्व चेयरमैन तिजिदर सिंह मिड्डू खेडा, गिद्दड़बाहा हलका इंचार्ज डिम्पी ढिल्लों, सियासी सचिव बिदर गोनियाना आदि शिअद नेताओं ने घोटाले की जांच व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग को लेकर एडीसी संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा।

प्रेस कांफ्रेंस करते हुए विधायक रोजी बरंकदी ने कहा कि किसान कर्जे की मार झेल रहे हैं। ऊपर से किसानों को घटिया, नकली बीज बेचा जा रहा है। किसानों की किसानी की नींव ही कमजोर होगी तो आगे इमारत कैसे मजबूत होगी। बराड़ सीड कंपनी द्वारा नकली बीज दो सौ रुपये किलो के हिसाब से पीएयू से मान्यता प्राप्त कहकर बेचा गया जिसे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि लक्की ढिल्लो जिसे एक मंत्री का संरक्षण है, उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। कांग्रेस के मंत्रियों की छत्रछाया में घोटाले हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी