मलोट उप चुनाव में कांग्रेसियों व अकालियों में झड़प

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) शहर के वार्ड नंबर 15 में शनिवार को आयोजित उप चुनाव अकाली व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Feb 2018 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 24 Feb 2018 07:17 PM (IST)
मलोट उप चुनाव में कांग्रेसियों व अकालियों में झड़प
मलोट उप चुनाव में कांग्रेसियों व अकालियों में झड़प

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

शहर के वार्ड नंबर 15 में शनिवार को आयोजित उप चुनाव अकाली व कांग्रेस के बीच हुई मामूली झड़प के बाद शाम करीब चार बजे संपन्न हो गए। इसमें मतदान को लेकर लोग खास कर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों के उत्साह की बात करें तो दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक ही 54 फीसदी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके थे।

वार्ड नंबर 15 के उप चुनाव में कांग्रेस के नर¨सह ¨रकू, अकाली दल के राजपाल व भाजपा की शीला रानी चुनाव मैदान में थे। करीब 2183 मतदाता वाले इस वार्ड के बूथ नंबर 29 व 30 में आज सुबह आठ बजे से ही पो¨लग शुरू हो गई थी जोकि शाम करीब चार बजे चली। मतदाताओं में उत्साह इस कदर था कि पो¨लग बूथों के बाहर वोट डालने के लिए आए लोगों की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई दिखाई दी। कई बुजुर्ग ऐसे भी थे जोकि अपने पारिवारिक सदस्यों की सहायता के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे हुए थे। करीब 11 बजे किसी बात को लेकर अकाली व कांग्रेस कायीकर्ताओं में हुई मामूली झड़प के दौरान हालात कुछ समय के लिए हालात नाजुक दिखाई दिए। जबकि उसके बाद चुनाव अमन शांति के साथ संपन्न हो गए।

पो¨लग खत्म होने पर बूथ नंबर 29 में से 870 व बूध नंबर 30 पर 852 कुल मिलाकर 1722 (78.88 फीसदी) महिला व पुरुष मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था। उधर, चुनाव स्थल पर एसडीएम न¨रदर ¨सह धारीवाल, तहसीलदार मनजीत ¨सह भंडारी, एसपी एकबाल ¨सह, डीएसपी भू¨पदर ¨सह रंधावा, थाना प्रभारी बूटा ¨सह, इंस्पेक्टर परमजीत ¨सह, थाना कबरवाला प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप शर्मा, थाना लंबी के एसआई जसवीर ¨सह समेत अन्य पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।

आदेश के बावजूद खुले रहे ठेके

उप चुनाव के मद्देनजर राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के मद्देनजर अतिरिक्त जिला मेजिस्ट्रेट राजपाल ¨सह की ओर से 21 फरवरी को एक आदेश जारी करते हुए 24 फरवरी को उप चुनाव के मद्देनजर ड्राई डे घोषित करते हुए मलोट की सीमा के भीतर 24 फरवरी की सुबह आठ बजे से लेकर वोटों की गिनती होने तक शराब के ठेके व अहाते बंद रखने के आदेश जारी किए थे। परंतु आज यह आदेश हलके में लागू होते दिखाई नहीं दिए। मलोट में ठेके व अहाते आम दिनों की भांति खुले हुए दिखाई दिए।

chat bot
आपका साथी