खेत में से मोटरें व ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चोरी

गांव सम्मेवाली में किसानों के खेत में से कोई अज्ञात व्यक्ति दो मोटरें तथा ट्रांसफार्मर से कीमती सामान चोरी करके ले गया। चोरी की घटना का पता चलते किसानों को खेत में जाकर लगा। हरमीत सिंह गांव सम्मेवाली ने बताया कि उसने तजिदर सिंह से जमीन ठेके पर ली है। जिसमें दो मोटरें लगी है जो कि अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है तथा गुरदयाल सिंह तथा परमजीत कौर के खेतों में से दो ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चोरी हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 03:53 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 03:53 PM (IST)
खेत में से मोटरें व ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चोरी
खेत में से मोटरें व ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चोरी

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

गांव सम्मेवाली में किसानों के खेत में से अज्ञात व्यक्ति दो मोटरें व ट्रांसफार्मर से कीमती सामान चोरी करके ले गया। चोरी की घटना का पता किसानों को खेत में जाकर लगा। हरमीत सिंह गांव सम्मेवाली ने बताया कि उसने तजिदर सिंह से जमीन ठेके पर ली है। दो मोटरें लगी हैं जो कि अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। गुरदयाल सिंह तथा परमजीत कौर के खेतों में से दो ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान चोरी हो गया है जिसकी जानकारी विद्युत विभाग को दे दी है। थाना लक्खेवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी