थाना प्रभारी पर लगाए कार्रवाई न करने के आरोप

चुनाव के दौरान दो लोगों की ओर से जानलेवा हमला कर घायल करने के बाद अस्पताल में उपचार करवा रहे व्यक्ति ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 10:59 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 10:59 PM (IST)
थाना प्रभारी पर लगाए कार्रवाई न करने के आरोप
थाना प्रभारी पर लगाए कार्रवाई न करने के आरोप

चुनाव के दौरान दो लोगों ने मिलकर किया था जानलेवा हमला

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) : चुनाव के दौरान दो लोगों की ओर से जानलेवा हमला कर घायल करने के बाद अस्पताल में उपचार करवा रहे व्यक्ति ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि थाना प्रभारी उससे अपनी बात सच्ची होने की गुरुद्वारा साहिब में शपथ देने की बात कर रहे हैं। गांव विरक खेड़ा निवासी नर¨सह ने बताया कि चुनाव के दौरान वह गांव के सरपंच के प्रत्याशी के घर से आ रहा था। रास्ते में दो लोगों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। जिसमें उन्होंने उसकी दो पसली (हड्डी) तोड़ दी। दो सप्ताह से वह अस्पताल में उपचार करवा रहा है। लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। वह लोग पैसे वाले होने के कारण पुलिस उन पर कोई एक्शन नहीं ले रही है। जबकि थाना प्रभारी उसे सच्चे होने की शपथ देने की बात कर रहा है। नर ¨सह की पत्नी सुखजीत कौर के अनुसार उसने अपने बच्चा गुरुद्वारा साहिब ले जाकर शपथ भी दे दी है। लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उधर थाना सदर के प्रभारी पेरि¨वकल ग्रेवाल का कहना है कि उसने किसी तरह की कोई शपथ नहीं दिलाई है। वह मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी