तंदुरुस्त पंजाब सेहत मुहिम में 12 हजार लोगों ने करवाई जांच

पंजाब के लोगों को उनके घरों तक मुफ्त सेहत सुविधाएं तथा सेहत प्रति जागरुक करने लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह तथा सेहत मंत्री ब्रह्म महिदरा द्वारा चलाई पंजाब सेहत मुहिम दौरान अब तक जिले में करीब 12396 व्यक्तियों ने मुफ्त सेहत की जांच करवाई तथा हजारों की गिनती में लोग सेहत कार्यक्रम प्रति जागरुक हुए। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. सुखपाल सिंह द्वारा दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 03:53 PM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 03:53 PM (IST)
तंदुरुस्त पंजाब सेहत मुहिम में 12 हजार लोगों ने करवाई जांच
तंदुरुस्त पंजाब सेहत मुहिम में 12 हजार लोगों ने करवाई जांच

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) : पंजाब के लोगों को उनके घरों तक मुफ्त सेहत सुविधाएं तथा सेहत के प्रति जागरूक करने लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह तथा सेहत मंत्री ब्रह्मा मोहिदरा द्वारा चलाई पंजाब सेहत मुहिम में अब तक जिले में करीब 12396 व्यक्तियों ने मुफ्त सेहत की जांच करवाई। हजारों की गिनती में लोग सेहत कार्यक्रम के प्रति जागरूक हुए। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. सुखपाल सिंह द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि जिले में शुरू हुई सेहत जागरूकता मुहिम वैन द्वारा अब तक जिले के तकरीबन 150 गांवों तथा श्री मुक्तसर साहिब, गिद्दड़बाहा तथा मलोट क्षेत्र का दौरा किया जा चुका है तथा गांवों में कैंप लगाकर लोगों को मुफ्त सेहत सेवाएं दी जा रही हैं। इस कैंप के दौरान लोगों को सेहत संबंधी सभी योजनाओं के बारे में बारीकी से जानकारी दी। सिविल सर्जन ने बताया कि इस मुहिम के तहत अब तक 12396 मरीजों द्वारा अपनी सेहत की जांच करवा कर मुफ्त दवाइयां दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि 5566 मरीजों द्वारा एलोपैथिक, 3185 मरीजों द्वारा होम्योपैथिक तथा 2575 मरीजों द्वारा अयुर्वेदिक डॉक्टरों से अपना चेकअप भी करवाया गया और 4614 मरीजों के खून, पेशाब तथा शुगर के टेस्ट भी किए जा चुके हैं। इसके अलावा गंभीर बीमारियों के 211 संदिग्ध मरीजों को उचित सेहत संस्थाओं में आगामी जरूरत जांच लिए भी रेफर किया गया। इस दौरान सेहत संबंधी पोस्टर भी बांटे गए।

chat bot
आपका साथी