अल्पसंख्यक कमीशन के चेयरमैन मुनवर मसीह को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

अल्पसंख्यक कमीशन के चेयरमैन मुनवर मसीह को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी सुनाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 06:32 AM (IST)
अल्पसंख्यक कमीशन के चेयरमैन मुनवर मसीह को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
अल्पसंख्यक कमीशन के चेयरमैन मुनवर मसीह को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

सरबजीत सिंह, श्री मुक्तसर साहिब : समय दोपहर 12 बजे, स्थान डीसी दफ्तर बैठक हाल, जहां पर अल्पसंख्यक कमीशन के चेयरमैन मुनवर मसीह बैठक कर रहे थे। यहां पर ईसाई भाईचारे के लोग अपनी मुश्किलें बता रहे थे। लोगों ने चेयरमैन को खूब खरी-खोटी सुनाई और पांच वर्ष के बाद अब बैठक करने पर रोष भी जाहिर किया। इस दौरान ही गिद्दड़़बाहा निवासी पास्टर कुलवंत संधू ने जमकर भड़ास निकाली। उसका कहना था कि असीं तां औखे होए पए आं, गल्ल फिर वी नी सुनदा साडी कोई। तुसीं वी तां चेयरमैन ओ तुहानुं वी छह साल होंगे तुसीं केहड़ा हल्ल करता। दस साल होगे सानू कबरस्तान नूं तरसदियां, दफ्तरां दे चक्कर कढ कढ असीं तां परेशान होए पए आं। मेरे तां वाल वी चिट्टे आगे पर हल नीं होइया। मैं तां लोकां दा संघर्ष लड़ी जाणा पर अफसर मेरे मसले नू लै के गंभीर नी। क्योंकि ऐह साडी समस्या ऐहना दी नीं। जो कहों ता मैं रो पैणा, सानू लाश दफनाउन लई 40 तो 50 किलोमीटर जाना पैंदा। जे हुण साडा कोई मर गया तां असीं लाश छप्पड़ च सुट्टांगे, प्रशासन भावें किन्ना मरजी जोर ला ले। प्रशासन बैठा मेरी फाइल दीयां डेटां देख लो। तुसीं सानू नौकरी न दियो, कोई सहुलत न दियो असीं कबरस्तिान मंगदे आं सानूं कबरस्तिान दे दो। इससे पहले सवरणजीत कुमार मलोट ने भी कबरस्तिान के मुद्दे के उठाया। जबकि अन्य लोगों ने भी इसी मांग को लेकर ही मुद्दा उठाया। मुक्तसर निवासी पास्टर कर्मजीत सिंह ने कहा कि सरकार को बार बार कहने पर भी उन्हें कबरस्तिान के लिए जगह नहीं दी। जिस कारण उन्होंने खुद ही तीन कनाल जगह खरीद की है। अब उसमें भर्ती डालने की जरूरत है। तीन फीट पर ही उसमें पानी निकल आता है। जिस पर चेयरमैन ने नगर कौंसिल के सुपरिंटेंडेंट की क्लास लगाते हुए उन्हें एक माह में इसका हल करने को कहा। जबकि इस दौरान ही मुस्लिम भाईचारे की ओर से मुहम्मद सैयद नेता ने बताया कि मुक्तसर में बनी मसीत 147 वर्ष पुरानी है। जोकि 120 फीट लंबी, 60 फीट चौड़ी और 90 फीट उंची है। इसमें 39 दुकान व 26 मकान है। जोकि सभी अवैध हैं। बार बार वकफ बोर्ड को कहने पर भी इसका हल नहीं हुआ। इंतजामिया कमेटी ने भी इसका कोई नोटिस नहीं लिया। यदि यह गिर गई तो सेंकड़ों लोगों की जान ले सकती है। यदि प्रशासन चाहे तो इसका हल हो सकता है। तो चेयरमैन ने कहा कि उनकी डीसी के साथ बैठक करवा देते हैं यदि फिर भी हल नहीं हुआ तो वह उनसे आकर मिलें वह हल करवा देंगे।

बैठक के दौरान चेयरमैन ने भलाई विभाग को हिदायत की कि लोगों को सरकार की योजनाओं संबधी जानकारी देने के लिए एक जिला स्तरीय सेमिनार लगाया जाए। उन्होंने अल्पसंख्यक के नुमाइंदों को शामिल कर पीएस कमेटी का गठन करने को कहा। एडीसी डॉ. रिचा, एडीसी विकास एचएस सरां ने बताया कि मलोट में मसीह भाईचारे के कब्रिस्तान संबंधी जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक दौरान फैसला हुआ है, जिसके अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर एसपी (एच) गुरमेल सिंह धालीवाल, एसडीएम रणदीप सिंह हीर, जिला भलाई अधिकारी हरपाल सिंह गिल, नायब तहसीलदार नीलम आदि उपस्थित थे।

पोस्ट मैट्रिक वजीफों के लिए 1651 अर्जियां मंजूर

जिला शिक्षा अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि अल्पसंख्यक भाईचारे के विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक वजीफों संबंधी 23159 व पोस्ट मैट्रिक वजीफों के लिए 1651 अर्जियां मंजूर हुई है।

जिले के बेघर लोगों को देंगे 2600 प्लाट

जिला विकास व पंचायत अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि बेघर लोगों को जिले के गांवों में 2600 प्लॉट दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी