वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन पत्र बांटे गए

महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के तहत जिला स्तरीय कैंप सरकारी स्कूल लड़के में लगाया गया। डीसी एमके अराविद कुमार के आदेशानुसार में एडीसी (विकास) एचएस सरां की अगुवाई में लगाए इस कैंप में जिले से अलग-अलग स्कीमों का लाभ लेने के लिए लोग पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:41 PM (IST)
वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन पत्र बांटे गए
वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन पत्र बांटे गए

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के तहत जिला स्तरीय कैंप सरकारी स्कूल लड़के में लगाया गया। डीसी एमके अराविद कुमार के आदेशानुसार में एडीसी (विकास) एचएस सरां की अगुवाई में लगाए इस कैंप में जिले से अलग-अलग स्कीमों का लाभ लेने के लिए लोग पहुंचे। अलग-अलग सरकारी स्कीमों का लाभ लेने के लिए आवेदन दी गई। इस मौके अलग-अलग विभागों के पहले से प्राप्त आवेदन के अनुसार जो व्यक्ति सरकारी स्कीमों का लाभ लेने योग्य पाए गए उनकों इस संबंधी अधिकार पत्र सौंपे। जल सप्लाई तथा सेनिटेशन विभाग की तरफ से लाभार्थियों को शौचालय सरकारी मदद से बनाने के के लिए पत्र दिए। जबकि सामाजिक सुरक्षा विभाग की तरफ से बुजुर्गों को पेंशन तथा बस पास संबंधी सर्टिफिकेट वितरित किए। इसके अलावा रोजगार तथा कारोबार विभाग की तरफ से नौकरी तथा हुनर सिखलाई के लिए चुने गए युवाओं को ऑफर लेटर दिए गए। इस मौके रोजगार अधिकारी कर्म सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पंकज ने कहा कि कैंप लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहे है तथा लोगों को स्कीमों का लाभ मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी