सरबत के भले के लिए करवाया हवन

वैदिक सभ्यता के अनुसार हवन यज्ञ हमेशा ही पवित्रा व शुद्धता का पतीक है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 03:10 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 05:17 PM (IST)
सरबत के भले के लिए करवाया हवन
सरबत के भले के लिए करवाया हवन

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

वैदिक सभ्यता के अनुसार हवन यज्ञ हमेशा ही पवित्रा व शुद्धता का प्रतीक माना गया है। कोटकपूरा रोड पर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष नए सत्र का प्रारंभ वैदिक हवन यज्ञ द्वारा किया जाता है। मंगलवार को विद्यालय में नव नियुक्त प्रधानाचार्य की अगुआई में तथा कुछ शिक्षकों के साथ आपनी दूरी की पालना करते हुए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस हवन यज्ञ के दौरान न केवल डीएवी संस्था का भला बल्कि पूरे विश्व की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर संगीत शिक्षक ने शिक्षकों द्वारा सुंदर भजन गायन पेश किए गए। शिक्षक गगनदीप शर्मा ने स्वमी दयानंद जी को समाज को देन तथा उनकी शिक्षायों का जिक्र किया। नव नियुक्त प्रधानाचार्य ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कीा कि विश्व कल्याण की भवना को व्यक्त किया तथा शिक्षक संस्थान की खुशहाली के लिए कामना की। इस मौके स्कूल का समूह स्टाफ ज्ञी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी