इंगलैंड भेजने के नाम पर ठगे 35 लाख

सोशल मीडिया पर हुई जान पहचान के गांव सम्मेवाली निवासी एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने 35 लाख रुपये की चपत लगा डाली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 05:00 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 05:00 PM (IST)
इंगलैंड भेजने के नाम पर ठगे 35 लाख
इंगलैंड भेजने के नाम पर ठगे 35 लाख

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

सोशल मीडिया पर हुई जान पहचान के गांव सम्मेवाली निवासी एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने विदेश भेजने का झांसा देकर 35 लाख रुपये की चपत लगा डाली। थाना लक्खेवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जबकि आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस को दी शिकायत में मनप्रीत सिंह निवासी सम्मेवाली ने बताया कि उसकी 2017 में सोशल मीडिया फेसबुक व वाट्सअप पर कुछ लोगों के साथ जान पहचान हो गई। वह विदेश जाने का चाहवान था। इस दौरान ही उन्होंने बातों ही बातों में उसे इंगलैंड भेजने की बात कही। इसके लिए उन्होंने 35 लाख रुपये की मांग की। उसने धीरे-धीरे अलग अलग फर्म के खातों में पैसे डालने शुरू कर दिए। वह कभी किसी काम के लिए उससे पैसे लेते तो कभी किसी काम के लिए ऐसा कर वह उससे 35 लाख रुपये ले गए। बाद में उन्होंने उसका न तो वीजा लगवाया और न ही पैसे वापस किए। जिस पर उसने पुलिस को शिकायत दी।

थाना लक्खेवाली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रितेश पांडे निवासी धीरज नगर, मानव संस्कार स्कूल फरीदाबाद (हरियाणा), अजय सिंह निवासी डी 349 गली नंबर 12 डी ब्लाक, लक्ष्मी नगर मकान नंबर 291 नजदीक राम घाट मस्जिद वीजराबाद, दिल्ली, विकास जैसवाल निवासी इंदरा नगर पसपर रोड मगराज गंज उतर प्रदेश, राज मनोज निवासी वजीराबाद-75 गुड़गाओं (हरियाणा), अग्रवाल ट्रेडर्ज पार्वती लक्ष्मी नगर दातावड़ी स्टेशन पूने, गार्डन गिफ्ट एग्रो प्राइवेट लिमिटेड वास कारपोरेशन के मालिक बिलाल अहमद शेख, ऐश कुमार, मोहित कुमार, विशाल शर्मा, दीपक कुमार, राम कुमार व राकेश कुमार मालिक चिराग सपिन गोस इंट्रप्राइजेज के खिलाफ धोखाधड़ी की मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी