दफ्तरों में लटके ताले, डीसी दफ्तर के 80 कर्मचारी छुट्टी पर

कर्मचारियों ने मंगलवार को मांगों को लेकर मोहाली में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 04:53 PM (IST)
दफ्तरों में लटके ताले, डीसी दफ्तर के 80 कर्मचारी छुट्टी पर
दफ्तरों में लटके ताले, डीसी दफ्तर के 80 कर्मचारी छुट्टी पर

सरबजीत सिंह, श्री मुक्तसर साहिब: डीसी दफ्तर के कर्मचारी सामूहिक छु्ट्टी लेकर मंगलवार को मोहाली में प्रदर्शन करने के लिए चले गए। इसके कारण डीसी दफ्तर में काम कराने आए लोग परेशान होकर वापस लौट गए। डीसी दफ्तर के 80 के करीब कर्मचारी हड़ताल पर होने के कारण कारण हर तरह के कार्य बाधित हो गए हैं। ऐसे में पेशी शाखा, पवन प्रोजेक्ट, शिकायत शाखा, असला लाइसेंस, तहसीलदार दफ्तर समेत अन्य सभी कार्य अटक गए हैं। क्योंकि इनके सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। ऐसे में काम करवाने आए लोग इधर उधर भटकते रहे।

डीसी दफ्तर के कर्मचारी एक जनवरी 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों को पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, विकास टैक्स के नाम पर 200 रुपये प्रति माह वापस लेने, नए भर्ती हुए कर्मचारियों को बेसिक वेतन देने के लिए 15 जनवरी 2015 का पत्र वापस लेकर प्रोबेशन पीरियड दो साल कर भत्ते देने चालू करने, सीनियर सहायक पदोन्नति सीधी भर्ती के कोटे में लेकर 25 प्रतिशत करने, सीनियर सहायक से नायब तहसीलदार के लिए तुजुर्बा पांच वर्ष की बजाए तीन वर्ष करने, डीए की किश्त जारी करने, वेतन आयोग लागू करने, पूरा वेतन देने की मांग कर रहे हैं।

मैं तां आवदे पुत की छुट्टी मंजूर करवाऊन आया

मुक्तसर निवासी महिल सिंह का कहना था कि उसकी पुत्रवधू के बेटा हुआ है। उसके रिश्तेदार आ रहे हैं। लेकिन उसका बेटा किसी आपराधिक केस में जेल में है। वह तो उसकी छुट्टी मंजूर करवाने के लिए आया था। यहां पर तो कुछ भी नहीं है। अब वह क्या कर सकता है। उधर पुत्रवधू अस्पताल में पड़ी है इधर वह अपनी पत्नी समेत दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। यदि इनकी मांगें पूरी नहीं हो रही है तो इसमें हमारा क्या कसूर है।

chat bot
आपका साथी