संदिग्ध मरीज की करें सही देखभाल

डीसी एमके अराविद कुमारने सेहत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिले में करोना वायरस पर काबू पाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 04:27 PM (IST)
संदिग्ध मरीज की करें सही देखभाल
संदिग्ध मरीज की करें सही देखभाल

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

डीसी एमके अराविद कुमार ने सेहत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में करोना वायरस पर काबू पाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने विभाग को सचेत रहने तथा कोई भी संदिग्ध मरीज सामने आए तो उसके सही इलाज तथा सलाह देने के लिए सख्त हिदायतें जारी की।

डीसी ने कहा कि करोना वायरस की लोगों को पूरी जानकारी होनी चाहिए, लेकिन लोगों में इसका डर नहीं पैदा होना चाहिए। उन्होंने विभाग को हिदायत दी की लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन नवदीप सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने बीते समय दौरान चीन की यात्रा की है उनका सारा रिकार्ड सरकार के पास है। ऐसे लोगों में अगर कोई लक्षण पाया जाए तो वह उनको तुरंत उन्हें अलग रखकर इलाज शुरू किया जाता है तथा नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे पंजाब में कोई भी करोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है। सिविल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह ने बताया कि विभाग ने इस बीमारी पर काबू पाने के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी तैनात करने के साथ-साथ मुक्तसर, मलोट, गिद्दड़बाहा तथा बादल के सिविल अस्पतालों में अलग वार्ड भी स्थापित किए है। उन्होंने लोगों को इस बीमारी प्रति सुचेत रहने की अपील की है। बैठक में एडीसी जनरल संदीप कुमार, एसडीएम गोपाल सिंह, ओम प्रकाश, डीएसपी हिना गुप्ता, डॉ. विक्रम असीजा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी