गुरु नानक कॉलेज की छात्राओं ने फहराया परचम

गुरु नानक कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स ने एक बार पुन अपने एकादमिक इतिहास को दोहराया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 03:50 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 03:50 PM (IST)
गुरु नानक कॉलेज की छात्राओं ने फहराया परचम
गुरु नानक कॉलेज की छात्राओं ने फहराया परचम

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

गुरु नानक कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स ने एक बार पुन: अपने एकादमिक इतिहास को दोहराते हुए पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा घोषित किए गए बीवॉक के परिणामोँ की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. तेजिदर कौर धालीवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित वीवाक (फूड सांइस व टेक्नोलॉजी) के परिणाम में से शीनम अरोड़ा पुत्री चरनजीत कुमार ने 81.6 फीसद अंक हासिल करके विश्वविद्यालय में से प्रथम, सोनी रानी पुत्री गुरबचन सिंह ने 80.8 फीसदी अंक लेकर दूसरा और सतवीर कौर पुत्री गुरजंट सिंह ने 72.6 फीसदी अंक लेकर सातवां स्थान हासिल किया है। महाविद्यालय प्राचार्या ने इस सफलता के लिए छात्राओ और उनके अभिभावको को बधाई दी। प्रबंधकीय समिति के अतिरिक्त सचिव सरूप सिंह नंदगढ़, डॉ. राणा बलजिदर कौर, डीन एकादमिक डॉ. जसजीत कौर, बीवॉक कोर्स•ा के प्रभारी डॉ. अनीता रानी और होम सांइस विभागाध्यक्षा रुचि कालड़ा को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी