मुक्तसर में 2121 लोगों ने नहीं जमा करवाए असलहा

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बार-बार कहने के बावजूद जिले

By Edited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 04:45 PM (IST)
मुक्तसर में 2121 लोगों ने नहीं जमा करवाए असलहा
मुक्तसर में 2121 लोगों ने नहीं जमा करवाए असलहा

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बार-बार कहने के बावजूद जिले के 2121 असलहा धारकों ने अभी तक अपना असलहा पास जमा नहीं करवाया है। असलहा जमा न करवाने वाले लोगों के खिलाफ अब जिला पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि श्री मुक्तसर साहिब जिले में कुल 20420 असलहाधारक हैं। इतने लोगों को असलहा के लाइसेंस जारी किए हुए हैं। चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने असलहाधारकों को अपना असलहा जमा कराने के आदेश दिए हैं, लेकिन अभी तक 2121 लोगों ने असलहा जमा नहीं किया है। एसएसपी ध्रुमन एच निंबले ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में बताया कि 23 जनवरी असलहा जमा करने की अंतिम तिथि थी। 24 जनवरी से असलहा जमा न कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसमें उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 188 के तहत जिला प्रशासन के आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही उनके लाइसेंस भी रद किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी