आंगनबाड़ी मुलाजिम सीटू ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

रेलवे के निजीकरण के विरोध में वीरवार को आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब (सीटू) द्वारा जिला प्रधान अमृतपाल कौर चहल के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के बाहर रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 09:47 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 09:47 PM (IST)
आंगनबाड़ी मुलाजिम सीटू ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
आंगनबाड़ी मुलाजिम सीटू ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) : रेलवे के निजीकरण के विरोध में वीरवार को आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब (सीटू) द्वारा जिला प्रधान अमृतपाल कौर चहल के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के बाहर रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में चहल ने कहा कि कोरोना की आड़ में सरकार द्वारा सरकारी अदारों का निजीकरण किया जा रहा है और इन अदारों को कॉर्पोरेट घेरानों के हाथ में दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूनियन सरकारों के ऐसे जनता विरोधी फैसलों का विरोध करती है और इसी के अंतर्गत पंजाब भर में रोष प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अदारों को निजी हाथों में देने से देश की आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इस मौके सविता रानी, वीरपाल कौर, किरनपाल कौर, सुखजिदर कौर, सुखजीत कौर, नत्थू राम, लछमण सिंह, राज कुमार, राजा सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी