बच्चों को बताए योग के फायदे

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब वालंटियर फार सोशल जस्टिस व सेव द चिल्ड्रन संस्था की ओर से गांव चड़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 05:05 PM (IST)
बच्चों को बताए योग के फायदे
बच्चों को बताए योग के फायदे

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

वालंटियर फार सोशल जस्टिस व सेव द चिल्ड्रन संस्था की ओर से गांव चड़ेवान में बच्चों को योग के लाभ बताए गए। डीए रोहताश ने बताया कि योग करने से बीमारियां दूर होती हैं और शरीर में लचक आती है। लिए सभी को सुबह उठकर योग करना चाहिए। ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि कोई और आपके साथ जाएगा तो आप काम करेंगे। आपको अपनी सेहत का खुद ही ध्यान रखना होगा। उन्होंने योग के अलग अलग ढंग भी बताए। रोहताश ने बताया कि योग करना से कब्ज, पेट की बीमारी, डिप्रेशन, दर्द आदि बीमारियों से निजात मिलती है। इस मौके पर शबरनीपाल कौर, शवनप्रीत कौर, सहिबाज ¨सह आदि भी मौजूद थे।

इसके अलावा गांव मदरसा के आंगनबाड़ी सेंटर में संस्था में कार्य कर रही डीए कंवलजीत कौर ने बाल सुरक्षा कमेटी व बाल समूह को वीडियो दिखाई गई। इसमें उन्होंने बाल विवाह, बाल मजदूरी, भ्रूण हत्या व नशे के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। उन्होंने बताया कि यदि इस संबंध में किसी तरह की मुश्किल आती है तो कमेटी के साथ संपर्क किया जा सकता है। कमेटी बच्चों की हर तरह की मदद करेगी। उन्होंने बाल मजदूरी विरोधी व बाल विवाह विरोधी कानून की भी जानकारी दी।

इस मौके पर राजवीर कौर, बल¨वदर ¨सह, ¨छदर ¨सह, मलकीत ¨सह, हर¨जदर ¨सह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी