किसान आंदोलन के समर्थन में निकाला ट्रैक्टर मार्च

। किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:39 PM (IST)
किसान आंदोलन के समर्थन में निकाला ट्रैक्टर मार्च
किसान आंदोलन के समर्थन में निकाला ट्रैक्टर मार्च

संवाद सहयोगी,मोगा

किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। पंजाब की 30 किसान संगठनों के संयुक्त फ्रंट की ओर से निकाले गए इस मार्च के दौरान ट्रैक्टरों-ट्रालियों को राष्ट्रीय परेड की तरह सजाया गया।

ट्रैक्टरों पर जहां अलग ढंग के गुलदस्ते लगाए गए। वहीं स्पेशल बैनर लगाकर तैयार की ट्रालियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके अलावा किसान आंदोलन से संबंधित मांगों के चार्ट व बैनर भी लगाए गए। ट्रैक्टरों के स्पीकरों में आंदोलन व देश भक्ति का संगीत गूंज रहा था। मार्च में नौजवान पूरे उत्साह व अनुशासन से हिस्सा लेने पहुंचे। मार्च के दौरान ट्रैक्टर-ट्रालियों पर पुराने खेती औजारों की प्रदर्शनी दर्शा रही थी कि खेती हमारी विरासत है।

किसान नेता परगट सिंह साफूवाला, ज्ञानी छिदर सिंह जलालाबाद,जगजीत सिंह धूड़कोट, उदय बड्डूवाल, भूपेंद्र सिंह दौलतपुरा, सुखजिदर महेशरी ने दाना मंडी में मार्च की रवानगी से पहले संबोधित करते हुए कहा कि कृषि सुधार कानून रद होने चाहिए। इस दौरान 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसान परेड में शामिल होने की शहरवासियों से अपील की गई।

भाकियू ने ट्रैक्टर मार्च की तैयारियों को दिया अंतिम रूप भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) एकता उगराहां की बैठक गांव घलकलां के गुरुद्वारा छठी पातशाही में जिला महासचिव गुरमीत सिंह किशनपुरा की अध्यक्षता में हुई।

बैठक को संबोधित करते गुरमीत सिंह किशनपुरा जिला सचिव बलौर सिंह घलकलां ने कहा कि कैसे केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि सुधार कानून किसानों के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को महिला दिवस तथा 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया। अंत में गांव इकाई की 23 सदस्यीय कमेटी का भी सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। जसविदर सिंह छिदा को अध्यक्ष, लखविदर सिंह लक्खा उपाध्यक्ष, हरसिमरनजीत सिंह महासचिव, लवप्रीत सिंह सहायक सचिव, बलौर सिंह वित्त सचिव, राजिदर सिंह, कर्मजीत सिंह, बलजीत सिंह, हरविदर सिंह, सुखविदर सिंह, गुरविदर सिंह, भूपेंद्र सिंह, परगट सिंह, हजूरा सिंह, बलकरण सिंह, गुरदीप सिंह, अमर सिंह, गुरमेल सिंह, जसविदर सिंह, हरमनजीत सिंह गिल, जतिदर सिंह, जसप्रीत सिंह, तीर्थ सिंह कमेटी के सलाहकार चुने गए।

chat bot
आपका साथी