छात्रों ने पेश की विरासत की झलक

मोगा : गांव घल्लकलां स्थित शुकदेवा कृष्णा कालेज आफ एजुकेशन में पंजाब यूनिवर्सिटी का 60 वां जोनल यूथ एंड हैरीटेज मेला बड़े धूमधाम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 05:27 PM (IST)
छात्रों ने पेश की विरासत की झलक
छात्रों ने पेश की विरासत की झलक

संवाद सहयोगी, मोगा : गांव घल्लकलां स्थित शुकदेवा कृष्णा कॉलेज आफ एजुकेशन में पंजाब यूनिवर्सिटी का 60वां जोनल यूथ एंड हैरीटेज मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके ओवरऑल ट्राफी मालवा खालस सेंट्रल कालेज आफ एजुकेशन लुधियाना ने हासिल की।

मेले के अंतिम दिन हलका विधायक डॉ. हरजोत कमल, मेयर अक्षित जैन, जिलाध्यक्ष कर्नल बाबू ¨सह ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान डॉ. निर्मल जौड़ा के नेतृत्व में आयोजित तीन दिवसीय मेले में जहां विद्यार्थियों को विरसे से जुड़ने का मौका मिला। वहीं उनको अपनी प्रतिभा उजागर करने का अवसर भी दिया गया।

मेले के अंतिम दिन रस्सा बनाने, छिक्कू बनाने, नाले बनाने आदि के अलावा भंड, स्किट व मॉड¨लग आदि के मुकाबले करवाए गए। इस दौरान कॉलेज चेयरमैन डॉ. अशोक गर्ग, डायरेक्टर सुधीर गर्ग ने विजेताओं को ईनाम वितरित किए । इस अवसर पर कालेज ¨प्रसिपल डॉ. मोनिका वर्मा ने सभी ¨प्रसिपल, अध्यापक व विद्यार्थियों का मेले को कामयाब करवाने में दिए सहयोग पर धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी