रक्षाबंधन पर बेहद इमोशनल दिखा रूपहले पर्दे का दमदार विलेन

मोगा रूपहले पर्दे का विलेन निजी जिदगी में बेहद संजीदा और इमोशनल (भावुक) है। दो दिन पहले ही कपिल शर्मा शो के दौरान फिल्म अभिनेता सोनू सूद की आंखों में भावनाओं का समुंद्र बनकर छलके आंसुओं को पूरी दुनिया ने देखा था। इसके ठीक दो दिन बाद सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर पहली बार रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ का ये हीरो उस समय बेहद भावुक हो गया जब अपनी दोनों बहनों छोटी मालविका सूद सच्चर (गुन्नू) व बड़ी बहन मोनिका (मोना) से बातें कीं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:36 PM (IST)
रक्षाबंधन पर बेहद इमोशनल दिखा रूपहले पर्दे का दमदार विलेन
रक्षाबंधन पर बेहद इमोशनल दिखा रूपहले पर्दे का दमदार विलेन

सत्येन ओझा, मोगा

रूपहले पर्दे का विलेन निजी जिदगी में बेहद संजीदा और इमोशनल (भावुक) है। दो दिन पहले ही कपिल शर्मा शो के दौरान फिल्म अभिनेता सोनू सूद की आंखों में भावनाओं का समुंद्र बनकर छलके आंसुओं को पूरी दुनिया ने देखा था। इसके ठीक दो दिन बाद सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर पहली बार रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ का ये हीरो उस समय बेहद भावुक हो गया, जब अपनी दोनों बहनों छोटी मालविका सूद सच्चर (गुन्नू) व बड़ी बहन मोनिका (मोना) से बातें कीं।

सोनू सूद की छोटी बहन मालविका सूद बताती हैं कि सोनू की जिदगी में यह पहला मौका है, जब रक्षाबंधन के दिन दोनों बहनों में से कोई भी उनके पास नहीं है। इससे पहले या तो मालविका मुंबई जाती थीं या कई बार खुद सोनू मोगा अपने पैतृक निवास पर आ जाते थे। बड़ी बहन मोनिका अमेरिका में रहती हैं, इस कारण हर रक्षाबंधन पर उनका आना नहीं हो पाता था। मगर, छोटी बहन मालविका कभी राखी के पवित्र त्योहार पर भाई से दूर नहीं रहीं। यही वजह है कि सोनू आज दोनों बहनों से बातें करते हुए कई बार भावुक दिखाई दिए। इस दौरान कई बार सोनू सूद ने बहनों के साथ वीडियो कॉल पर बातें कीं। यादों में बहनें ही नहीं बल्कि स्वर्गीय मां सरोज सूद व पिता शक्ति सागर सूद भी शामिल थे। जब भरा पूरा परिवार होता था और किस प्रकार से घर में सबके होने पर मस्ती होती थी। खासकर मालविका के साथ तो सोनू की मस्ती खूब होती थी।

मगर, कोविड-19 के चलते देश ही नहीं दुनिया भर में जो हालात पैदा हुए हैं, उसके कारण न तो मालविका अपने भाई के पास जा सकी हैं और न ही सोनू सूद इस बार रक्षाबंधन पर अपने घर आ सके हैं। वह भी उस माहौल में जब कोरोना काल में वह निजी जिदगी के महानायक बनकर उभरे हैं और उनका अपना शहर उनके स्वागत में पलकें बिछाकर उनके स्वागत का इंतजार कर रहा है।

chat bot
आपका साथी