स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया स्थापना दिवस

थानीय सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक का स्थापना दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 11:26 PM (IST)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया स्थापना दिवस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया स्थापना दिवस

संवाद सहयोगी, मोगा : स्थानीय सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक का स्थापना दिवस मनाया। जिस तहत स्कूल की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। बैंक मैनेजर भगवान सिंह मक्कड़ ने कहा कि बैंक का 64वां स्थापना दिवस मनाया है। उन्होंने स्कूल के दसवी, ग्यारहीं और बारहवीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को लंच बॉक्स देकर उन्हें आगे भी लगन व मेहनत से शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी। भगवान सिंह ने बैंक की सेविग और लोन संबंधी स्कीमों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि बैंक में बच्चों के लिए भी कई प्रकार की सेविग स्कीम है जिसका वह लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा कि बैंक ग्राहक की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। बैंक की मुख्य सहयोगी आशिमा सचदेवा ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस स्कूल के साथ वर्षो जुड़ा है। समय समय पर बैंक की नई स्कीमों की जानकारी से अवगत करवाता रहता है। किसी भी अध्यापक को कोई बैंक संबंधी जानकारी चाहिए वह जब भी बैंक से हासिल कर सकते है। प्रिसिपल जसविदर सिंह ने बैंक अधिकारयों को बैंक के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते कहा कि बैंक ने जो मेधावी छात्राओं का सम्मान किया है वह सराहनीय है। उन्होंने दूसरे बच्चों को भी लगन व मेहनत से शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर बैंक मेनेजर भगवान सिंह मक्कड़, प्रिसिपल जसविदर सिंह, आशिमा सचदेवा,परमजीत कौर, हरसिमरन सिंह, हरविदर कौर, नीलम, हरप्रीत, निशि, जसविदर कौर, अमनप्रीत कौर, हरमनप्रीत,अमरप्रीत, जतिदर कौर, जगजीत कौर,भूपिदर कौर, राजविदर कौर के अलावा अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी