सीनियर सिटीजन कौंसिल की हुई बैठक

जिला प्रबंधकीय काम्पलेक्स स्थित सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर में सीनियर सिटीजन कौंसिल रिटायर्ड इंप्लाइज की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष सरदारी लाल कामरा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सरदारी लाल कामरा ने कहा कि सरकारी आदेशों अनुसार डीसी ने 25 अक्टूबर को जिला सीनियर सिटीजन भलाई कमेटी की बैठक बुलाई, जिसमें समस्याओं संबंधी लिखित रूप में मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 05:17 PM (IST)
सीनियर सिटीजन कौंसिल की हुई बैठक
सीनियर सिटीजन कौंसिल की हुई बैठक

संवाद सहयोगी, मोगा : जिला प्रबंधकीय काम्पलेक्स स्थित सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर में सीनियर सिटीजन कौंसिल रिटायर्ड इंप्लाइज की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष सरदारी लाल कामरा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सरदारी लाल कामरा ने कहा कि सरकारी आदेशों अनुसार डीसी ने 25 अक्टूबर को जिला सीनियर सिटीजन भलाई कमेटी की बैठक बुलाई, जिसमें समस्याओं संबंधी लिखित रूप में मांग की। इस पर डिप्टी कमिश्नर ने आश्वासन दिलाया कि समस्याओं का पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। बैठक में अवतार ¨सह, मेजर ¨सह घोलियां, मदन गोपाल, निरंजन ¨सह, जो¨गदर ¨सह, सुखदेव ¨सह जस्सल, नाहर ¨सह, सुच्चा ¨सह, अजय कुमार मित्तल, गुरदर्शन ¨सह सोढ़ी, दरबारा ¨सह, गुरदीप ¨सह बराड़, राजेन्द्र ¨सह ढिल्लों, जरनैल ¨सह संधू, रोशन लाल शर्मा, राजेन्द्रपाल ¨सह, बसंत ¨सह, अमर ¨सह, विजय कुमार शर्मा, प्रेम ¨सह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी