छात्रा समायरा सूद का प्रदेश स्तरीय मुकाबले के लिए चयन

। समायरा सूद ने सीबीएसई की ओर से स्कूल में करवाई गई आनलाइन विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2021-22 गतिविधि में शानदार प्रदर्शन कर स्कूलअभिभावकों व मोगा का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Jan 2022 04:14 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jan 2022 04:14 PM (IST)
छात्रा समायरा सूद का प्रदेश 
स्तरीय मुकाबले के लिए चयन
छात्रा समायरा सूद का प्रदेश स्तरीय मुकाबले के लिए चयन

संवाद सहयोगी,मोगा

द लर्निग फील्ड ए ग्लोबल (टीएलएफ) स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा समायरा सूद ने सीबीएसई की ओर से स्कूल में करवाई गई आनलाइन विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2021-22 गतिविधि में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल,अभिभावकों व मोगा का नाम रोशन किया है।

अब समायरा सूद राज्य स्तर पर होने वाले मुकाबलों में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। प्रिसिपल स्मृति भल्ला ने बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आनलाइन विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2021-22 गतिविधि करवाई गई थी। इसमें 36 विद्यार्थियों ने स्कूल के चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, चेयरपर्सन डा.मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर एचएससाहनी, प्रिसीपल स्मृति भल्ला, डीन जय सिंह राजपूत, अध्यापिका नंदिता व साक्षी की गाइडेंस में भाग लिया। इसमें स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा समायरा सूद ने साइंस व मैथ विषय पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रिसिपल स्मृति भल्ला ने बताया कि प्रदेश स्तर पर होने वाले मुकाबले के लिए समायरा सूद का चयन हो चुका है। स्कूल के चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, चेयरपर्सन डा.मुस्कान गर्ग, डायरैक्टर एचएस साहनी आदि ने छात्रा समायरा सूद को शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी