भजन सम्राट नरेंद्र चंचल को समर्पित संकीर्तन करवाया

स्थानीय भारत माता मंदिर में भजन सम्राट नरेंद्र चंचल की याद को समर्पित संकीर्तन करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 10:17 PM (IST)
भजन सम्राट नरेंद्र चंचल को समर्पित संकीर्तन करवाया
भजन सम्राट नरेंद्र चंचल को समर्पित संकीर्तन करवाया

संवाद सहयोगी, मोगा

स्थानीय भारत माता मंदिर में भजन सम्राट नरेंद्र चंचल की याद को समर्पित संकीर्तन करवाया गया। इस दौरान बाला जी संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने भजन गायन किया। सर्वप्रथम पंडित महिदर नारायण की अगुआई में पूजन किया। नरेंद्र चंचल को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

गायक महेश चोपड़ा ने नरेंद्र चंचल के गाए भजन चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, अज्ज नहीं नचना ते फेर कदो नचना, दिल वाली पालकी च तेनू मां बैठाना है, चल मेरे नाल तेनू घर ले के जाना है आदि भजन अपनी आवाज में पेश किए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र चंचल धार्मिक गायकी में निपुण थे। वह मां दुर्गा के सच्चे भक्त थे। इस अवसर पर कृष्ण तायल, लवली बहल, महेश चोपड़ा, अजय गर्ग, वरिदर गर्ग, महेश बांसल, मोनू तेजपाल, राकेश बांसल, राकेश कुमार आदि मौजूद थे। जमीयत सिंह रोड पर लंगर लगाया माघ महीने के उपलक्ष्य में जमीयत सिंह रोड व पुराना मोगा मोहल्ला निवासियों ने सरबत के भले की कामना करते हुए लंगर लगाया।

इस लंगर में आनंद परिवार का विशेष योगदान रहा। सर्वप्रथम श्री राम नाम का जाप किया गया। उसके उपरांत आते जाते राहगीरों को दाल, रोटी, सब्जी, कड़ाह प्रसाद, चाय इत्यादि का लंगर वितरित किया गया। इस दौरान एसओआइ के सर्कल प्रधान अंकुर गोयल ने कहा कि माघ महीने में दान पुण्य करने का विशेष महत्व माना गया है। कई वर्षों से आनंद परिवार माघ महीने को समर्पित लंगर का आयोजन करजरूरतमंद लोगों के लिए भोजन का प्रबंध कर रहा है जो प्रेरणादायक है। अंकुर ने कहा कि इसके लिए समूह आनंद परिवार बधाई का पात्र है। इस अवसर पर सुरजीत रानी, संदीप आनंद, सुनील आनंद, जसकरण सिंह, रिपन गोयल, मुल्खराज सिंह, हर्ष लूंबा, जोनी, अजय कुमार, आशा रानी, रानी लुंबा, पूनम रानी, प्रेमलता, कैलाश रानी, मनीष कुमार, सोनी, तेजिदर, गौतम, अंकुश, अमन, प्रीति, सुमन, सीमा, रिम्पी, गुरविदर गिदू, अभि, सुनील स्याल, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी